छपरा में सोते वक्त दो बहनों पर चाकू से हमला, बड़ी बहन की मौत के बाद सनसनी
छपरा के अमनौर थाना क्षेत्र के पकड़ीडीह गांव में दो बहनों की गला रेतकर हत्या करने की खबर सामने आई है जिसमें एक की मौत हो गई। दोनों बहनें अपने कमरे में सो रही थीं तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

संवाग सूत्र, अमनौर (सारण)। सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के पकड़ीडीह गांव में शनिवार की देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब घर में सो रही दो बहनों पर अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।
इस घटना में बड़ी बहन की मौत हो गई, जबकि छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतका की पहचान पकड़ीडीह गांव निवासी धनंजय कुमार गुप्ता की 22 वर्षीय पत्नी रूबी कुमारी के रूप में हुई है।
गंभीर रूप से घायल युवती 19 वर्षीय निशा कुमारी है, जो छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मुहल्ला निवासी टुनटुन साह की पुत्री बताई जा रही है। निशा को पहले सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया।
मायके से लौटी थी रूबी, साथ लाई थी छोटी बहन
जानकारी के अनुसार, रूबी कुमारी अपने एक साल के बेटे दिव्यांशु के साथ ससुराल में रह रही थी। रक्षाबंधन पर मायके से लौटने के बाद वह अपनी छोटी बहन निशा को भी बच्चे की देखभाल के लिए साथ ले आई थी। शनिवार की रात दोनों बहनें कमरे में सो रही थीं जबकि सास माधुरी देवी और ससुर मदन साह घर के बरामदे में सोए थे।
आधी रात को हुआ वारदात का खुलासा
रात करीब बारह बजे के बाद घायल निशा किसी तरह कमरे से बाहर निकली और खून से लथपथ हालत में सास-ससुर को घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ी।
परिवार वालों ने आनन-फानन में दोनों बहनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया, जहां से सदर अस्पताल और फिर निशा को पटना रेफर किया गया। चिकित्सकों ने रूबी को मृत घोषित कर दिया।
बदमाश मोटरसाइकिल से फरार
स्वजनों ने बताया कि बदमाश घर के पिछले हिस्से से आम के पेड़ के सहारे अंदर घुसे और वारदात को अंजाम देकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
घटना के बाद तीन लोगों को भागते हुए मृतका ससुर मदन साह ने देखा था, आश्चर्य की बात यह रही कि कमरे में रखे सामान से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई और रूबी का मासूम बेटा दिव्यांशु सुरक्षित मिला। परिवारवालों ने किसी पुरानी दुश्मनी से इनकार किया है।
पुलिस-एफएसएल टीम ने संभाली जांच
घटना की जानकारी मिलते ही अमनौर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। एफएसएल टीम ने खून के नमूने और अन्य साक्ष्य एकत्र किए।
देर रात मढ़ौरा डीएसपी रामनरेश पासवान भी गांव पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की।थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं इस दिल दहला देने वाली घटना से गांव में मातम और दहशत का माहौल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।