Chapra News: जेपी विश्वविद्यालय में अब नए पोर्टल से होगा दाखिला, यूनिवर्सिटी ने इस वजह से लिया फैसला
JP University जयप्रकाश विश्वविद्यालय में अब मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा बनाए गए समर्थ पोर्टल से नामांकन शुरू करने की तैयारी चल रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रयोग के रूप में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र -2022- 24 में नामांकन समर्थ पोर्टल से ले रहा है। अभी तक विश्वविद्यालय में नामांकन से परीक्षा का काम यूमिस के माध्यम से लिया जाता था।

जागरण संवाददाता, छपरा। Bihar News: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में अब मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा बनाए गए समर्थ पोर्टल से नामांकन शुरू करने की तैयारी चल रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रयोग के रूप में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र -2022- 24 में नामांकन समर्थ पोर्टल से ले रहा है। अभी तक विश्वविद्यालय में नामांकन से परीक्षा का काम यूमिस के माध्यम से लिया जाता था।
यूमिस को भारी रकम चुकाने पड़ते थे
यूमिस से नामांकन एवं अन्य कार्य करने से विश्वविद्यालय को करोड़ों रुपए यूमिस को देना पड़ता था। इसके बाद भी नामांकन की प्रक्रिया समय से पूरा नहीं हो पता था और सत्र भी विलंब हो रहे थे। इतना ही नहीं यूमिस से नामांकन के दौरान विद्यार्थियों का जिला भी बदल जा रहा था।
गोपालगंज जिले की छात्राओं का नामांकन सारण जिले के कॉलेज में हो जा रहे थे जिनके कारण छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित भी हो जा रही थी। समर्थ पोर्टल से नामांकन के बाद इस परेशानी पर भी रोक लगेगी।
अब समर्थ पोर्टल पर होगा दाखिला
इसे देखते हुए जेपी विश्वविद्यालय (JP University) के कुलपति प्रो. (डा.)परमेंद्र कुमार बाजपेई ने भारत सरकार द्वारा बनाए गए समर्थ पोर्टल से विश्वविद्यालय में सभी नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में कुलपति ने बताया कि समर्थ पोर्टल से नामांकन करने में विश्वविद्यालय को कोई खर्च भी नहीं लगेगा इससे प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए विश्वविद्यालय के बचेंगे।
समर्थ पोर्टल के माध्यम से छात्र ऑनलाइन आवेदन करेंगे और कालेज का विकल्प देंगे। मेरिट के आधार पर उन्हें संबंधित किलेज में दाखिला मिलेगा। पोर्टल में सभी कर्मचारियों व अधिकारियों और कालेजों का पूरा रिकार्ड रहेगा। उन्होंने बताया कि स्नातकोत्तर का नामांकन समर्थ पोर्टल से सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद इसे जुलाई से शुरू होने नए शैक्षणिक सत्र में पूरी तरह से विश्वविद्यालय में लागू कर दिया जाएगा।
नए सत्र में स्नातक वर्ग में विभिन्न कालेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। समर्थ पोर्टल पूरी तरह से मोबाइल फ्रेंडली है। नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को साइबर कैफे का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
विद्यार्थी अपने मोबाइल पर भी समर्थ पोर्टल को खोलकर आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। समर्थ पोर्टल पर नामांकन करने के लिए सबसे पहले समर्थ पोर्टल पर जा कर वहां न्यू रजिस्ट्रेशन क्लिक करना होगा।अपना नाम, जन्मतिथि, ई-मेल, मोबाइल नंबर भरें और पासवर्ड डालना होगा।
इसके बाद पंजीकरण होने के बाद यूजर नेम और पासवर्ड बन जाएगा, इस तरह प्रक्रिया अपनानी होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारी शुरू कर दिया है। इस संबंध में जेपीवि के जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो.(डा.) हरिश्चंद्र ने कहा कि कुलपति के निर्देश के आलोक में समर्थ पोर्टल से नामांकन की तैयारी चल रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।