Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर पंचायत दिघवारा को मिला नया प्रशासनिक भवन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 11 May 2018 09:13 PM (IST)

    नगर पंचायत दिघवारा का कार्यालय शुक्रवार को नवनिर्मित नगर पंचायत प्रशासनिक भवन में शिफ्ट हो गया ।

    नगर पंचायत दिघवारा को मिला नया प्रशासनिक भवन

    सारण। नगर पंचायत दिघवारा का कार्यालय शुक्रवार को नवनिर्मित नगर पंचायत प्रशासनिक भवन में शिफ्ट हो गया । नवनिर्मित नगर प्रशासनिक भवन में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ सत्यनारायण भगवान की कथा वाचन व श्रवण के साथ पूजा अर्चना की गई । इसके बाद मुख्य पार्षद कलावती देवी ने फीता काटकर कार्यपालक पदाधिकारी शंकर प्रसाद समेत पार्षदो तथा कर्मियों के साथ नवनिर्मित भवन में प्रवेश किया । इस मौके पर मुख्य पार्षद के नेतृत्व में ईओ व पार्षदो ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया । खुशी की इस बेला में कार्यपालक पदाधिकारी सपरिवार शामिल हुए । बता दें कि 18 जनवरी 2018 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिघवारा नगर पंचायत के प्रशासनिक भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया था । शुक्रवार को इस नए भवन में विधिवत रूप से स्थानांतरित होने के बाद नगर पंचायत प्रशासन अपना कार्य शुरू कर दिया । इस मौके पर मुख्य पार्षद कलावती देवी ने कहा कि नगर पंचायत विकास के मार्ग पर अग्रसर है। स्वच्छता को लेकर घर घर कूड़ा उठाने का कार्य चल रहा है । पांच चलंत शौचालय नगर पंचायत क्षेत्र में जल्द ही लगाए जाएंगें ।जनता के सहयोग से आने वाले दिनों में नगर पंचायत दिघवारा विकास की एक नई इबादत लिखेगा। मौके पर उप मुख्य पार्षद राधिका देवी , पार्षद मधु देवी ,सरिता देवी, पूनम देबी, आभा देवी, सितांजली देवी ,अनीता देवी, धुरपति देवी ,उमरावती देवी, भागमणी देवी, सुनीता देवी, चम्पा देवी, ज्ञानेश्वर कुमार, अवधेश कुमार चंद्रवंशी, अशोक राम सहित दुर्गा राय , संतोष राय, हरेन्द्र राय, विनोद कुमार , संतोष कुमार , सोनू कुमार , प्रदीप चौरसिया , हरेन्द्र चौरसिया आदि मौजूद थे ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें