Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने लागू की ये व्यवस्था, मतदान केंद्र पर मिलेगी खास सुविधा

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 08:41 PM (IST)

    सारण जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान गर्मी को देखते हुए जिले के प्रशासन ने नई व्यवस्था लागू की है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं और चुनाव में लग कर्मियों के लिए मेडिकल की सुविधा रहेगी। सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी व सह जिलाधिकारी अमन समीर ने चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की। इस बैठक में चुनाव की तैयारियों से संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए।

    Hero Image
    गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रो पर मिलेगी मेडिकल सुविधा

    जागरण संवाददाता, छपरा। Medical Facilities At Polling Booths: सारण जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए मेडिकल की सुविधा रहेगी। गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह व्यवस्था लागू की है।

    चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में अंतर्विभागीय समन्वय को लेकर बैठक की। इसमें चुनाव की तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

    डिस्पैच सेंटर एवं मतदान केंद्र पर बनाया जाएगा शेड

    चुनाव के समय अत्यधिक गर्मी रहने की संभावना को देखते हुए सभी डिस्पैच सेंटर एवं मतदान केंद्रों पर पर्याप्त शेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मतदान केंद्र पर यथा संभव अतिरिक्त उपलब्ध कमरों में प्रतीक्षारत मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था करने को कहा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिस मतदान केंद्र भवन में अतिरिक्त कमरे उपलब्ध नहीं हैं, वहां अलग से शेड की व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को बूथवार सर्वे कर इसकी उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

    मतदान केंद्र पर पेयजल की रहेगी व्यवस्था

    सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल की अनिवार्य व्यवस्था सुनिश्चित रखने को कहा गया। इस संबंध में कार्मिक कल्याण कोषांग को आवश्यक पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया।

    नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल को मिलकर डिस्पैच सेंटर एवं मतदान केंद्र के लिए शेड की व्यवस्था को लेकर एसओपी तैयार करने को कहा गया। इसी एसओपी के अनुरूप सभी जगहों पर शेड की व्यवस्था की होगी।

    मतदान दल को उपलब्ध कराया जाएगा मेडिकल किट

    प्रत्येक मतदान केंद्र भवन पर मेडिकल सुविधा हेतु स्वास्थ्य विभाग के कर्मी की टैगिंग की जाएगी। प्रत्येक मतदान दल को एक मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाएगा।

    उसमें ओआरएस के साथ-साथ अन्य सामान्य दवाइयां आदि उपलब्ध रहेंगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं सामग्री कोषांग को आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया।

    महिला -पुरुषों के लिए बनाए जाएंगे अलग-अलग शौचालय

    प्रत्येक डिस्पैच सेंटर पर पुरुष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। बाजार समिति में मतदान के दिन ईवीएम संग्रहण केंद्र पर भी पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया गया।

    रसोईया एवं जीविका दीदी बनाएंगी मतदान कर्मियों का भोजन

    मतदान केंद्र पर पहुंचने वाले मतदान दल कर्मियों के भोजन की व्यवस्था भुगतान के आधार पर सुनिश्चित की जायेगी। इसके लिये संबंधित मतदान केंद्र भवन वाले विद्यालयों के रसोईया एवं आवश्यकतानुसार जीविका दीदियों की टैगिंग सुनिश्चित करने को कहा गया।

    इनके द्वारा मतदान दल कर्मियों के लिए भुगतान के आधार पर भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग एवं जीविका के पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

    विधानसभावार सड़कों का बनेगा मैपिंग

    सभी डिस्पैच सेंटर पर साफ सफाई की व्यवस्था नगर निगम एवं संबंधित नगर निकाय द्वारा की जाएगी। इस संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

    प्रत्येक मतदान केंद्र से बाजार समिति स्थित ईवीएम संग्रहण सेंटर आने के लिए विधानसभा क्षेत्र वार सभी सड़कों की मैपिंग करते हुये उपयुक्त स्थलों पर ड्रॉप गेट बनाने को कहा गया ताकि ईवीएम को आसानी से बाजार समिति तक पहुंचाया जा सके।

    ये लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े

    जिला के सभी निर्माणाधीन सड़कों का काम तेजी से पूरा करने तथा अन्य खराब सड़कों को मोटरेबल बनाने का निर्देश संबंधित अभियंताओं को दिया गया।

    बैठक में उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी, विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।

    ये भी पढ़ें-

    Bihar Politics: 'अल्पसंख्यक अपने असली हमदर्द को पहचानते हैं', नीतीश कुमार के शासनकाल पर JDU नेता का बयान

    'लालू और नीतीश के इर्द-गिर्द...', चुनाव से पहले Prashant Kishor का बड़ा बयान; इलेक्शन लड़ने पर दिया जवाब

    comedy show banner