Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'अल्पसंख्यक अपने असली हमदर्द को पहचानते हैं', नीतीश कुमार के शासनकाल पर JDU नेता का बयान

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 06:22 PM (IST)

    सोमवार काे जदयू के वरिष्ठ नेता व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जदयू प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अल्पसंख्यकों को लेकर अपना बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के अल्पसंख्यक अपने असली हमदर्द को पहचानते हैं और नीतीश कुमार के शासनकाल में अल्पसंख्यकों की हिफाजत की सीमा से आगे निकलकर उन्हें तालीमयाफ्ता बनाने से लेकर उनकी माली हालत सुधारने का काम हुआ।

    Hero Image
    नीतीश कुमार के शासनकाल पर JDU नेता का बयान (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के वरिष्ठ नेता व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सोमवार काे कहा कि बिहार के अल्पसंख्यक अपने असली हमदर्द को पहचानते हैं।

    उनकी हिफाजत की सीमा से आगे निकलकर उन्हें तालीमयाफ्ता बनाने व उनकी माली हालत सुधारने का काम यहां सिर्फ नीतीश कुमार के शासनकाल में हुआ। जदयू प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही।

    भागलपुर दंगो के दोषियों पर कही ये बात

    विजय चौधरी ने कहा कि 1989 में कांग्रेस शासनकाल में भागलपुर में हुए दंगे के दोषियों को राजद की हुकूमत में न सिर्फ बचाया गया बल्कि उन्हें सम्मानित भी किया गया। नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के बाद ही कातिलों को सजा मिली और पीड़ितों को मुआवजा मिल सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्पसंख्यक समाज कर रहा तरक्की

    विजय चौधरी ने कहा कि सिर्फ खौफ दिखाकर अल्पसंख्यकों के भावानात्मक शोषण करने के दिन लद गए। आज सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों के विरुद्ध तुरंत सख्त कार्रवाई की जाती है।

    अल्पसंख्यक समाज भयरहित माहौल में सुकून से तरक्की कर रहा। अल्पसंख्यकों के हित वाले सारे फैसले नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के शासनकाल के दौरान ही लिए गए हैं।

    विकास का ककहरा नहीं जानते तेजस्वी- राजीव रंजन

    जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने सोमवार को कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव विकास का ककहरा नहीं जानते। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों का क्रेडिट लेने के प्रयास में लगे तेजस्वी यादव का हाल खिंसियानी बिल्ली खंभा नोचे सरी्खा हो गया है।

    उनके बयानों को सुनकर कोई बच्चा भी समझ सकता है कि उन्हें विकास का ककहरा तक नहीं पता। राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव बिना सोचे-समझे बोल देते हैं। उन्हें यह पता होना चाहिए कि बिहार के लोग यह जानते हैं कि राजद और विकास में पुरानी दुश्मनी है।

    जिस राजद के बड़े नेता यह कहा करते थे कि विकास से वोट नहीं मिलता है वहीं उनके युवराज द्वारा विकास की बात कहना बड़बोलापन ही कहा जाएगा। अपने माता-पिता के 15 साल की उपलब्धियाें को बताने के बजाय वह नीतीश कुमार के कार्यों का झूठ श्रेय लेते हुए घूम रहे हैं।

    ये भी पढ़ें-

    क्या लालू यादव कर रहे BJP की मदद? पप्पू के बयान से मचा सियासी बवाल; मुकेश सहनी को भी दिया 'हिंट'

    रोहिणी से लेकर शांभवी तक... बिहार में लोकसभा चुनाव से करियर शुरू करेंगे ये चेहरे; पढ़ें कौन-कहां से मैदान में है