Live Saran MLC Election Result 2023: स्नातक पर फिर जदयू ने जमाया कब्जा, शिक्षक निर्वाचन से अफाक अहमद जीते
Saran Bihar MLC Election Result 2023 Live बिहार विधान परिषद की चार सीटों पर चुनाव और एक सीट पर उपचुनाव के नतीजे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। सारण के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार ने जीत हासिल की है।

सारण, जागरण टीम: जन सुराज पार्टी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी अफाक अहमद सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीत गए हैं। वहीं दूसरे नबंर पर निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर रहे।
इधर, सारण स्नातक (छपरा, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण) चुनाव का परिणाम देर रात आया। इसमें महागठबंधन समर्थित जदयू प्रत्याशी का डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव ने दूसरी बार भाजपा प्रत्याशी महाचंद्र प्रसाद सिंह को शिकस्त दी है।
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में प्रथम वरीयता के मतों से नौंवे चक्र में महाचंद प्रसाद सिंह को डॉ. वीरेंद नारायण यादव ने पांच हजार 758 मतों से हराया। महाचंद प्रसाद सिंह को 24889एवं डॉ. वीरेंद नारायण यादव को 30647 वोट मिले हैं।
मतपत्रों की गिनती राजकीय कन्या उच्च विद्यालय स्कूल में बनाए गए केंद्र पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गई। पूरे मतगणना केंद्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरा से की जा रही थी, इसके साथ ही मतगणना की वीडियोग्राफी भी की गई।
सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतों की गिनती की प्रक्रिया दोपहर के बाद शुरू किया गया। सारण स्नातक चुनाव में नौ प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे थे। मतगणना के दौरान देर रात तक डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव एवं महाचंद प्रसाद सिंह के समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर डटे हुए थे।
डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव पहले ही चक्र से बनाए हुए थे बढ़त
जदयू के प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव मतगणना में शुरू से ही बढ़त बनाए हुए थे। परिणाम की घोषणा प्रथम वरीयता के मत के आधार पर ही हो गई।
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में यह बहुत दिनों के बाद हुआ है कि किसी प्रत्याशी को प्रथम वरीयता कीमत के आधार पर ही विजय मिली हो।
चुनाव जीतने के बाद वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जीत है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किराया का मतगणना
सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया गया। सुरक्षा की कमान सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस कप्तान डॉ. गौरव मंगला के हाथों में था।
मतगणना स्थल के बाहर यातायात एवं विधि व्यवस्था एसडीओ अरुण कुमार सिंह एवं डीएसपी (मुख्यालय) सौरभ जायसवाल देख रहे थे।
अबीर गुलाल उड़ाकर मनाई खुशी
सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के महागठबंधन समर्थित जदयू प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव के जीत की घोषणा होने के बाद उनके समर्थकों ने मतगणना केंद्र के बाहर जमकर अबीर गुलाल उड़ाया।
दूसरी बार चुनाव जीतने पर उनके समर्थकों में दुगनी खुशी दिख रहे थी। डॉ. जयराम सिंह एवं डॉ.लालबाबू राय उनकी जीत पर खुशी व्यक्त की है।
सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना (प्रथम वरीयता के मतगणना के दौरान आठवा राउंड)
महाचंद प्रसाद सिंह (भाजपा) - 22364
डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव (महागठबंधन) - 26949
बढ़त - 4584 (डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव)
नवें राउंड में जीत होगी तय।
पिछला अपडेट...
सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना (प्रथम वरीयता की मतगणना के दौरान छठें राउंड)
महाचंद प्रसाद सिंह (भाजपा) -18606
डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव (महागठबंधन)- 33082
बढ़त -14476 (डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव)
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के किस उम्मीदवार को कितने मिले वोट
नाम - दल संबद्धता - वोट मिले
अफाक अहमद -निर्दलीय- 3055
आनंद पुष्कर -कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- 2381
डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह -भारतीय जनता पार्टी- 495
अतुल कुमार तिवारी -निर्दलीय- 20
चंद्रमा सिंह - निर्दलीय - 1255
जयराम यादव - निर्दलीय - 2080
नवल किशोर सिंह - निर्दलीय-552
मनीष कुमार शेखर - निर्दलीय - 34
रंजीत कुमार - निर्दलीय - 1008
लक्ष्मी कुमारी - निर्दलीय- 29
शबनम आरा - निर्दलीय - 31
संजय कुमार सिंह -निर्दलीय - 12
फोटो- सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विजयी प्रत्याशी आफाक अहमद प्रमाण पत्र के साथ
पिछला अपडेट...
सारण शिक्षक निर्वाचन चुनाव:
कुल मत- 9026
वैध मत- 8617
वैध मत 50 प्रतिशत +1
रद्द - 412
कोटा - 4308
आनंद पुष्कर (महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार) - 1770+2
अफाक अहमद (जनसुराज्य) - 2014+2 आगे चल रहे हैं
जयराम यादव (निर्दलीय) -1743+3
लक्ष्मी कुमारी एवं शबनम आरा, मतगणना से बाहर हुए।
वहीं, अब शिक्षक निर्वाचन द्वितीय वरीयता की मतगणना शुरू हो चुकी है।
मतदान केंद्रों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट रहे तैनात
मतगणना कार्य पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच की जा रही है। जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस कप्तान डॉ. गौरव मंगला सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। अभिकर्ता एवं प्रत्याशियों के अलावे किसी को भी मतगणना केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं है।
मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ नहीं लगने दी जा रही है। प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना केंद्र के आसपास बने शिविर में जमे हुए हैं।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह एवं डीएसपी (मुख्यालय) सौरभ जायसवाल मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।
मतगणना के लिए बनाए गए हैं 14-14 मतगणना टेबल
राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एवं सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।
सारण शिक्षक एवं स्नातक चुनाव के मतगणना के लिए 14-14-गणना टेबुल एवं एक एआरओ टेबुल लगाये गये हैं।मतगणना टेबल पर मतपत्रों की छंटनी कर मतवार पैकेट बनाया जा रहा है।
मतपेटिका को खोलते समय पेपर सील को मतगणना अभिकर्त्ताओं को दिखाया भी जा रहा है। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जा रही है, ताकि निष्पक्ष तरीके से मतगणना कार्य हो सके।
अन्य सीटों के क्या हैं हाल? जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।