Live Koshi MLC Election Result 2023: जदयू के संजय सिंह ने कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से फिर हासिल की जीत
Koshi Bihar MLC Election Result Live Updates 2023 बिहार विधान परिषद की चार सीटों पर चुनाव और एक सीट पर उपचुनाव 31 मार्च को हुई वोटिंग के नतीजे बुधवार को आ रहे हैं। कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के संजीव सिंह ने एक बार फिर जीत दर्ज की है।

पूर्णिया, जागरण टीम: बिहार विधान परिषद की चार सीटों पर चुनाव और एक सीट पर उपचुनाव 31 मार्च को हुई वोटिंग के नतीजे बुधवार को आ रहे हैं। दरअसल, बिहार विधान परिषद में 2 स्नातक और 2 शिक्षक निर्वाचन-क्षेत्र के 4 सदस्यों का कार्यकाल आगामी 8 मई को पूरा हो रहा है।
वहीं, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की एक सीट पर उपचुनाव कराया गया। यह सीट अक्टूबर 2022 में केदार नाथ पांडेय की मृत्यु के बाद से खाली है।
इधर, कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के डॉ. संजीव सिंह ने एक बार फिर जीत दर्ज की है। उन्हें प्रथम वरीयता के वोटों की गिनती में मिल गई।
वहीं, डॉक्टर संजीव सिंह मतगणना कक्ष से बाहर निकल चुके हैं, लेकिन अभी तक जीत की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
अन्य सीटों के क्या हैं हाल... जानने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।