Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ललित कला के 11 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

    By Edited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2016 07:32 PM (IST)

    छपरा। जिला परिषद माध्यमिक (चतुर्थ चरण के शिक्षक नियोजन)के 11 शिक्षक अभ्यर्थियों को बुध्

    छपरा।

    जिला परिषद माध्यमिक (चतुर्थ चरण के शिक्षक नियोजन)के 11 शिक्षक अभ्यर्थियों को बुधवार को ललित कला विषय का नियुक्ति पत्र दिया गया। जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरूण ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देकर ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत दी। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद ललित कला के अभ्यर्थियों का खुशी ठिकाना नहीं था। उन्हें कहा कि काफी परेशानी एवं लंबे इंतजार के बाद उन्हें नियुक्ति मिला है। डीपीओ स्थापना के लिपिक शशिभूषण सिंह ने बताया कि शिक्षक नियोजन के चतुर्थ चरण में ललित कला के शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र वितरण पर शिक्षा विभाग ने रोक लगा दी थी। क्योंकि ललित कला के एसटीईटी के प्रश्न में कुछ प्रश्न गलत आने की शिकायत करते हुये कुछ अभ्यर्थी कोर्ट के शरण में चले गये थे। इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र वितरित करने का नया शिड्यूल जारी किया था। जिसके तहत आज नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है। जिला परिषद माध्यमिक में 19 सीट रिक्त था। जिसमें 11 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है। जिसमें तीन अभ्यर्थी सुष्मिता रंजन, प्रमोद कुमार यादव एवं राजू कुमार महतो नियुक्ति पत्र लेने के लिए आज उपस्थित नहीं थे। इस मौके पर जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय राय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) दिलीप सिंह, जिला परिषद सदस्य समेत कई लोग मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनसेट :

    इन्हें दिया गया है ललित कला विषय का नियुक्ति पत्र

    मनीष कुमार - गोगल सिंह उच्च विद्यालय नयागांव

    -सुधीर कुमार सहनी - उच्च विद्यालय अमनौर

    -सौरभ कुमार प्रसाद - संवेदना प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय दाउदुपर

    रोमा कुमारी - वेदनारायण उच्च विद्यालय महम्मदपुर गड़खा

    -प्रदीप कुमार सिंह - प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय परसौना

    -अदित्य कुमार सिंह - प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय अपहर अमनौर

    मनीष कुमार सिंह - जेएम उच्च विद्यालय रेपुरा अमनौर

    मिथिलेश कुमार शर्मा - राजेंद्र विद्या मंदिर मकेर