Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के इस शहर में घर-घर काटी जा रही बिजली... क्‍या आपका भी है दो हजार से अधिक बकाया, तुरंत करें यह काम

    Updated: Fri, 29 Mar 2024 03:57 PM (IST)

    बिहार के एकमा में जेईई ने समय पर बिजली बिल भुगतान करने की अपील की है। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा एकमा अंतर्गत सभी पंचायत के उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया कि जिनका दो हजार से अधिक बकाया है वे अपना बिल तुरंत से तुरंत जमा कर दें अन्यथा बाध्य होकर उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। अब तक 300 उपभोक्‍ताओं का कनेक्‍शन काट दिया गया है।

    Hero Image
    एकमा में जेईई ने की समय पर बिजली बिल भुगतान करने की अपील।

    संसू, एकमा। एकमा के विभिन्न स्थानों पर राजस्व संग्रहण किया गया एवं बिल जमा नहीं करने वाले बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा एकमा अंतर्गत सभी पंचायत के उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया कि दो हजार से अधिक बकाया है वे अपना बिल तुरंत से तुरंत जमा कर दें अन्यथा बाध्य होकर उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    300 से अधिक उपभोक्‍ताओं की काट दी गई बिजली

    मार्च महीने को देखते हुए राजस्व वसूली अभियान चलाया जा रहा है। जिन उपभोक्ता का लाइन कट गया है वह अपना बिजली बिल तुरंत जमा करवा कर रख आरसी /डिसी जरूर कटवा लें। अन्यथा जांच के दौरान बिजली जलाते पकड़े जाने पर उनके खिलाफ दंडातमक शुल्क के साथ प्राथमिक की दर्ज की जाएगी।

    कनीय विद्युत अभियंता सुजीत कुमार द्वारा छापेमारी कर बिजली चोरी करने वाले 20 लोगों पर नाम दर्ज प्राथमिक दर्ज की गई है । जबकि 300 से अधिक उपभोक्ताओं का लाइन काट दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: बिजली बिल देने का झंझट खत्‍म! पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, पढ़ें इससे जुड़ी डिटेल;

    यह भी पढ़ें: Bihar Bijli New Rate: इस दिन से कम हो जाएगा बिजली का बिल, 2 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत