Move to Jagran APP

Holi Special Train: इन तारीखों पर छपरा से चलेगी छपरा-आनंद विहार टर्मिनस होली स्‍पेशल ट्रेन, इन स्‍टेशनों पर होगा ठहराव

रेलवे प्रशासन ने आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान रखते हुए यात्री सुविधा के उद्देश्य से 05115/05116 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस-छपरा होली विशेष गाड़ी का संचलन का निर्णय लिया है। यह होली विशेष गाड़ी छपरा से 20 एवं 27 मार्च को तथा आनंद विहार टर्मिनस से 21 एवं 28 मार्च को दो फेरों चलाई जाएगी।

By bhupendra singh Edited By: Prateek Jain Published: Sat, 09 Mar 2024 02:00 AM (IST)Updated: Sat, 09 Mar 2024 02:00 AM (IST)
Holi Special Train: इन तारीखों पर छपरा से चलेगी छपरा-आनंद विहार टर्मिनस होली स्‍पेशल ट्रेन, इन स्‍टेशनों पर होगा ठहराव

जासं, छपरा। रेलवे प्रशासन ने आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान रखते हुए यात्री सुविधा के उद्देश्य से 05115/05116 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस-छपरा होली विशेष गाड़ी का संचलन का निर्णय लिया है। यह होली विशेष गाड़ी छपरा से 20 एवं 27 मार्च को तथा आनंद विहार टर्मिनस से 21 एवं 28 मार्च को दो फेरों चलाई जाएगी।

loksabha election banner

जानकारी देते हुए वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05115 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 20 एवं 27 मार्च, 2024 को छपरा से शाम 05:45 बजे प्रस्थान कर सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा होकर दूसरे दिन बुढ़वल, सीतापुर जंक्शन, बरेली तथा मुरादाबाद के रास्ते 11:50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

वापसी यात्री में 05116 आनंद विहार टर्मिनस-छपरा होली विशेष गाड़ी 21 एवं 28 मार्च,2024 को आनंद विहार टर्मिनस से दोपहर 02:45 बजे प्रस्थान कर उसी रूट से सुबह 9:30 बजे छपरा जंक्शन पहुंचेगी।

इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक तथा एलएसएलआरडी के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -

Lalu Yadav: लालू यादव के टारगेट पर अब ये नेता, तैयार कर ली पूरी कुंडली; अब शुरू होगा असली 'खेल'

Nitish Kumar को लेना पड़ रहा 500 करोड़ का लोन, आखिर इन पैसों का क्या करेगी बिहार सरकार?


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.