Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi Special Train: इन तारीखों पर छपरा से चलेगी छपरा-आनंद विहार टर्मिनस होली स्‍पेशल ट्रेन, इन स्‍टेशनों पर होगा ठहराव

    Updated: Sat, 09 Mar 2024 02:00 AM (IST)

    रेलवे प्रशासन ने आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान रखते हुए यात्री सुविधा के उद्देश्य से 05115/05116 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस-छपरा होली विशेष गाड़ी का संचलन का निर्णय लिया है। यह होली विशेष गाड़ी छपरा से 20 एवं 27 मार्च को तथा आनंद विहार टर्मिनस से 21 एवं 28 मार्च को दो फेरों चलाई जाएगी।

    Hero Image
    Holi Special Train: इन तारीखों पर छपरा से चलेगी छपरा-आनंद विहार टर्मिनस होली स्‍पेशल ट्रेन, इन स्‍टेशनों पर होगा ठहराव

    जासं, छपरा। रेलवे प्रशासन ने आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान रखते हुए यात्री सुविधा के उद्देश्य से 05115/05116 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस-छपरा होली विशेष गाड़ी का संचलन का निर्णय लिया है। यह होली विशेष गाड़ी छपरा से 20 एवं 27 मार्च को तथा आनंद विहार टर्मिनस से 21 एवं 28 मार्च को दो फेरों चलाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी देते हुए वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05115 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 20 एवं 27 मार्च, 2024 को छपरा से शाम 05:45 बजे प्रस्थान कर सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा होकर दूसरे दिन बुढ़वल, सीतापुर जंक्शन, बरेली तथा मुरादाबाद के रास्ते 11:50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

    वापसी यात्री में 05116 आनंद विहार टर्मिनस-छपरा होली विशेष गाड़ी 21 एवं 28 मार्च,2024 को आनंद विहार टर्मिनस से दोपहर 02:45 बजे प्रस्थान कर उसी रूट से सुबह 9:30 बजे छपरा जंक्शन पहुंचेगी।

    इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के छह, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के आठ, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक तथा एलएसएलआरडी के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें -

    Lalu Yadav: लालू यादव के टारगेट पर अब ये नेता, तैयार कर ली पूरी कुंडली; अब शुरू होगा असली 'खेल'

    Nitish Kumar को लेना पड़ रहा 500 करोड़ का लोन, आखिर इन पैसों का क्या करेगी बिहार सरकार?