Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका मांग रही बेवफा प्रेमी की सलामती की भीख, जानिए

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Fri, 14 Apr 2017 09:37 PM (IST)

    छपरा में एक प्रमिका अपने बेवफा प्रेमी की सलामती की भीख मांग रही थी। प्रेमिका की लाचारी देख लोगों का दिल पसीज गया लेकिन प्रेमी व उसके पिता का कठोर दिल नहीं पिघला।

    प्रेमिका मांग रही बेवफा प्रेमी की सलामती की भीख, जानिए

    छपरा [जेएनएन]। रिविलगंज थाना परिसर में गुरुवार को एक प्रेमिका रो-रोकर अपने बेवफा प्रेमी की सलामती की भीख मांग रही थी। अपना जीवन बर्बाद होते देख कर भी प्रेमी की की सलामती को कुछ भी कर गुजरने का जज्बा देख वहां उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं। बावजूद इसके बेवफा प्रेमी एवं उसके पिता का दिल नहीं पसीजा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार चार वर्ष पूर्व पढ़ाई के दौरान शहर के राजेंद्र कालेज की एक छात्रा की गोपालगंज जिले के विजातीय लड़के से नजदीकी बढ़ी। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। दो वर्ष पूर्व दोनों ने प्रसिद्ध थावे मंदिर में मां थावे वाली को साक्षी मान शादी कर ली।

    शादी के बाद दोनों साथ रहने लगे। मामले की जानकारी जब लड़के के घरवालों को हुई तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध को हद से गुजरते देख प्रेमिका रिविलगंज थाने पहुंची। उक्त युवक की रिविलगंज में रिश्तेदारी है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने उक्त युवक एवं उसके पिता को बुलवाया।

    यह भी पढ़ें: गर्मी से हैं परेशान! मात्र 350 रूपये खर्च कर हो जाइए कूल-कूल

    प्रेमी और उसके पिता युवती से किसी प्रकार का संबंध होने से इंकार करते रहे। थानाध्यक्ष युवती को न्याय दिलाना चाहते थे। उन्होंने युवती से कहा कि यदि इसे सजा दिलानी है तो लिखित आवेदन देना होगा। इस पर युवती ने थानाध्यक्ष से कहा कि मैं स्वेच्छा से इसकी शिकायत नहीं करना चाहती हूं।

    यह भी पढ़ें: पटनावासियों को मिलेगी जाम से राहत, टू-वे होगा राजधानी का यह फ्लाईओवर

    थानाध्यक्ष ने कहा कि यह भी लिख कर देना होगा। इस पर युुवती ने तत्काल ये लिखकर दे दिया। थानाध्यक्ष ने युवक को बुलाकर कहा कि यदि इस लड़की के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदारी मेरी होगी, लिखकर दो। इतना सुनते ही युवती रो-रोकर थानाध्यक्ष से कहने लगी कि इसे यूं ही जाने दीजिए। यदि इसने लिखकर दिया तो इसके घर वाले मेरी हत्याकर इसे फंसा देंगे।  

    यह भी पढ़ें: किसानों का 21 करोड़ लेकर भाग गया था यह राइस मिलर, हुआ गिरफ्तार