Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Surya Ghar Yojana: अब लाइफटाइम बिल्कुल फ्री मिलेगी 300 यूनिट बिजली, आप भी उठा सकते हैं स्कीम का लाभ

    Updated: Tue, 02 Jul 2024 12:13 PM (IST)

    PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana बिजली की खपत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस बीच हाल ही में लॉन्च हुई पीएम सूर्य घर योजना वरदान साबित हो सकती है। सरकार इस योजना के तहत लोगों को 300 यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री मिलने वाली है। योजना का लाभ लेने के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, छपरा।  PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से शुरू पीएम सूर्य घर योजना एक बेहतरीन पहल मानी जा रही है। योजना के तहत लोगों को 300 यूनिट नि:शुल्क बिजली दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार योजना को अधिक से अधिक घरों तक पहुंचाने की कोशिशों में जुट गई है। योजना का लाभ पाने के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।  योजना के तहत पूरे देश में एक करोड़ लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

    सोलर पैनल लगवाने पर मिलेगा अनुदान

    सूर्य घर योजना के तहत लोगों के घर की छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा। सोलर पैनल लगाने केल लिए लाभार्थी को अनुदान मिलेगा। एक किलोवाट का सोलर पैनल लगाने की लागत 50 हजार और अनुदान 30 हजार रुपये है।

    वहीं, दो किलोवाट का सोलर पैनल लगाने की 1.10 रुपये लागत पर 60 हजार रुपये और तीन किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर 78 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा।

    रजिस्ट्रेशन के जरूरी कागजात

    योजना के लाभ पाने के लिए डाक विभाग के कर्मी भी लोगों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर, बिजली उपभोक्ता का कंज्यूमर नंबर, फोटो, बिजली बिल और सोलर पैनल लगाने की जगह की फोटो अनिवार्य है।

    जांच के बाद लगेगा पैनल 

    रजिस्ट्रेशन के बाद मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से सूचना मिलेगी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्थल की जांच होगी। जांच होने के बाद उक्त चिन्हित स्थल पर सोलर पैनल लगाया जाएगा। इससे लोगों को बिजली के लिए हर माह दी जाने वाली राशि से भी मुक्ति मिलेगी।

    यह भी पढ़ें : Sinchai Nischay Yojna : अपनी जमीन पर बनवाएं फॉर्म पौंड और तालाब, सरकार उठाएगी पूरा खर्च; यहां करें अप्लाई

    Smart Meter : स्मार्ट मीटर उपभोक्ता ध्यान दें, तीन दिन तक काउंटर पर नहीं होगा ये काम; बिजली विभाग ने भेजा मैसेज

    comedy show banner
    comedy show banner