Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद की पहल पर डीआरएम ने डीएमयू के समय में परिवर्तन का दिया आश्वासन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 26 Nov 2018 11:44 PM (IST)

    अधिवक्ताओं एव ग्रामीणो की पहल पर स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सोनपुर डीआरएम से दूरभाष पर डीएमयू 7501 सवारी गाडी का समय 7:20 या 8:15 करने का निर्देश दिया ।

    सांसद की पहल पर डीआरएम ने डीएमयू के समय में परिवर्तन का दिया आश्वासन

    फोटो 26 सीपीआर 18

    जासं, छपरा : अधिवक्ताओं एव ग्रामीणो की पहल पर स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सोनपुर डीआरएम से दूरभाष पर डीएमयू 7501 सवारी गाडी का समय 7:20 या 8:15 करने का निर्देश दिया । बताते चले कि उक्त गाडी सोनपुर मे 6:40 बजे चलती है। जिससे अधिवकताओ ,व्यवसायियो, ग्रामीणो को परेशानी होती है । इन समस्याओ को लेकर अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल रूडी के आवास पर मिलकर समय परिवर्तन कराने की मांग की थी । रूडी के पहल के बाद प्रतिनिधि मंडल डीआरएम से मिला । डीआरएम ने समय परिवर्तन करने का आश्वासन दिया । प्रतिनिधिमंडल मे अधिवक्ता नन्द किशोर शर्मा, अभय ¨सह, उदय ¨सह सहित दर्जनो ग्रामीण व व्यवसायी शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें