सांसद की पहल पर डीआरएम ने डीएमयू के समय में परिवर्तन का दिया आश्वासन
अधिवक्ताओं एव ग्रामीणो की पहल पर स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सोनपुर डीआरएम से दूरभाष पर डीएमयू 7501 सवारी गाडी का समय 7:20 या 8:15 करने का निर्देश दिया ।
फोटो 26 सीपीआर 18
जासं, छपरा : अधिवक्ताओं एव ग्रामीणो की पहल पर स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सोनपुर डीआरएम से दूरभाष पर डीएमयू 7501 सवारी गाडी का समय 7:20 या 8:15 करने का निर्देश दिया । बताते चले कि उक्त गाडी सोनपुर मे 6:40 बजे चलती है। जिससे अधिवकताओ ,व्यवसायियो, ग्रामीणो को परेशानी होती है । इन समस्याओ को लेकर अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल रूडी के आवास पर मिलकर समय परिवर्तन कराने की मांग की थी । रूडी के पहल के बाद प्रतिनिधि मंडल डीआरएम से मिला । डीआरएम ने समय परिवर्तन करने का आश्वासन दिया । प्रतिनिधिमंडल मे अधिवक्ता नन्द किशोर शर्मा, अभय ¨सह, उदय ¨सह सहित दर्जनो ग्रामीण व व्यवसायी शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।