Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिघवारा में डीपीएल का शुभारंभ

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 15 Dec 2017 08:48 PM (IST)

    स्थानीय जयगो¨वद उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में शुक्रवार को स्टूडेंट्स क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित दिघवारा प्रीमियर लीग (डीपीएल) ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिघवारा में डीपीएल का शुभारंभ

    सारण। स्थानीय जयगो¨वद उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के खेल मैदान में शुक्रवार को स्टूडेंट्स क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित दिघवारा प्रीमियर लीग (डीपीएल) का उद्घाटन वाईपीएल के संयोजक युवराज सुधीर ¨सह ने पीच पर फीता काट कर किया। उद्घाटन भाषण में श्री ¨सह ने कहा कि खेल सद्भावना व आपसी भाईचारा का एक सशक्त माध्यम है। उधर उद्घाटन मैच छोटा आमी व चिरांद की टीमों के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले खेलते हुए छोटा आमी की टीम ने गोलू के 68 गेंदों पर बनाए गए तूफानी शतक (103 रन)की मदद से निर्धारित 16 ओवरों में 171 रन बनाए। जबाब में खेलने उतरी चिरांद की टीम 13 ओवरों में महज 97 रनों पर सिमट गई और 74 रनों से मैच गंवा दिया। विजेता टीम के गोलू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।मैच में चंदन ¨सह,धीरज ¨सह,पंकज बिहारी,अनिल पांडेय,रंधीर प्रकाश,अमित कुमार,गोलू,दीपक,रोहित,शम्भू पासवान,अभिरंजन ¨सह,तरुण ¨सह आदि ने सराहनीय सहयोग दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें