Chhapra News: सारण SP का फर्जी WhatsApp अकाउंट बनाकर कर रहा था चैटिंग, आरोपी की पहचान के बाद छापामारी शुरू
Chhapra News सारण के आरक्षी अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नाम से एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया था। इस अकाउंट का उपयोग धोखाधड़ी करने और आम लोगों में ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता,छपरा। Chhapra News: सारण के आरक्षी अधीक्षक डॉ.कुमार आशीष के नाम से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बना कर साइबर बदमाश ने धोखाधड़ी करने के इरादे से चैट कर इसे व्हाट्सएप स्टेटस लगा दिया। एक अप्रैल को साइबर थाने की पुलिस को इसकी जानकारी हुई कि खैरा निवासी कामेश्वर सिंह का पुत्र प्रभाकर कुमार सारण एसपी का फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाए हुए है।
साइबर थाने की पुलिस ने इसकी सूचना खैरा थाना पुलिस को दी। खैरा थानाध्यक्ष अणिमा राणा पूरे मामले की जांच के बाद खैरा थाना के खैरा निवासी प्रभाकर कुमार के विरुद्ध धारा- 319 (2)/318(4) बीएनएस के अतर्गत प्रथिमिकी दर्ज कराई है। जांच में मालूम हुआ कि प्रभाकर कुमार मोबाइल से पुलिस अधीक्षक सारण के नाम से एक व्हाट्सएप आईडी बनाए है।
आम लोगों में अपना दबदबा कायम करने की कोशिश
वहीं, अपने ही दूसरे मोबाइल से एक -दूसरा व्हाट्सएप आईडी बनाकर एक मन गढ़त चैट कर चैट का स्टेटस लगाया गया है। वे आम लोगों में अपना प्रभाव के बढाने के उद्देश्य से सारण एसपी के नाम का फर्जी आईडी बनाकर उनके नाम और पद का दुरूपयोग किया गया है। जो कि एक संज्ञेय अपराध है।
फर्जी अकाउंट बनाने वाले साइबर बदमाश को साइबर सेल से चिन्हित करने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उल्लेखनीय हो कि साइबर बदमाशों द्वारा आए दिन आमजनों को ठगी का शिकार बनाते हैं।
प्रोफाइल में एसपी की फोटो भी लगा रखी थी
लोगों के खाते से पैसा उड़ाना, किसी के फेसबुक अकाउंट को हैक करना सहित कई मामले प्रतिदिन प्रकाश में आते रहते हैं। इस बार साइबर बदमाश ने एसपी डा. कुमार आशीष के नाम पर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बना लिया। प्रोफाइल में डा. कुमार आशीष का फोटो भी लगाया था। बताया जाता है कि पुलिस कर्मियों को भेज अपना शिकार बनाने की तैयारी में थे।
इतना नहीं इन्होनें इ. प्रभाकर सिंह के नाम से अपना फेसबुक अकाउंट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के साथ अपना फोटो लगाकर अपने को भारतीय जनता पार्टी का आइटी सेल का जिला संयोजक भी बता रहे हैं। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद प्रभाकर कुमार का दोनों मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ हो गया है।
मालूम हो कि सारण पुलिस साइबर बदमाशों को पकड़ने के लिए साइबर प्रहार अभियान चला रही है।इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष अनिणा राणा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही हैं।
ये भी पढ़ें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।