Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार के छपरा में सुबह-सुबह फायरिंग, टहलने निकले युवक के सीने में उतारी गोली; परिवार में मचा कोहराम

    Chhapra News बिहार में फिर से एक बार अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। अपराधी दिन-दहाड़े किसी को भी गोली मार दे रहे हैं। इसी क्रम आज छपरा शहर में सुबह-सुबह टहलने निकले युवक के सीने में अपराधियों ने गोली उतार दी। युवक की सदर अस्पताल में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

    By Jagran News Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 03 May 2024 08:18 AM (IST)
    Hero Image
    बिहार के छपरा में सुबह-सुबह फायरिंग (जागरण)

    जागरण संवाददाता,छपरा। Chhapra News: बिहार के छपरा शहर के भगवान बाजार थाना रोड स्थित लालू मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह में टहल रहे 40 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। मृतक की पहचान स्थानीय बृज बिहारी प्रसाद श्रीवास्तव के 40 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश श्रीवास्तव के रूप में की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीने में सटाकर मारी गोली

    वहीं, प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश श्रीवास्तव शुक्रवार की सुबह में घर के नजदीक ही सड़क पर टहल रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति उनके करीब आए और बाएं तरफ सीने में सटाकर गोली मार दी। गोली लगने से वह वहीं पर गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

    अस्पताल में ही हो गई मौत

    हालांकि, परिवार वाले उन्हें जब तक सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद भगवान बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। घटना को अंजाम देने के बाद एक बाइक पर सवार दोनों बदमाश आसानी से फरार हो गए।

    घटना के कारणों का अभी पता भी नहीं चल सका है। पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। भगवान बाजार थानेदार ने बताया कि इसकी सघन जांच की जा रही है। वहीं घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: लालू यादव को बड़ा झटका, पूर्व DGP ने RJD से दे दिया इस्तीफा; कांग्रेस का थाम लिया हाथ

    Chirag Paswan: भरी सभा में चाचा और चचेरे भाई पर बरस पड़े चिराग पासवान, क्या आरोप बर्दाश्त करेंगे पशुपति पारस?