Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chapra News: अब भूल जाइए पुराना छपरा शहर... नगर निगम उठाने जा रहा यह कदम; नया रूप देखते ही हो जाएंगे खुश

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 04:09 PM (IST)

    Chapra News Today अब पुराने छपरा शहर को भूल जाइए क्योंकि नगर निगम अब बड़ा कदम उठाने जा रहा है। नगर निगम शहर के सौंदर्यकरण के लिए कई कदम उठाने जा रहा है। यानी छपरा अब नए रूप में दिखेगा। नगरपालिका चौक से थाना चौक होते हुए दारोगा राय चौक तक सभी तरह के फुटपाथी दुकानदारों के एक्टिविटी ड्रेस कोड में काम करने के लिए उन्हें जागरूक भी किया गया।

    Hero Image
    छपरा शहर को चमकान की तैयारी (जागरण)

    जागरण संवाददाता, छपरा। Chapra News: छपरा शहर के सुंदरीकरण के लिए निगम प्रशासन कवायद में जुट गया है। इसी कड़ी में शनिवार को नगर निगम प्रशासन ने मोची, टोपी, बेल्ट वाले वेंडर्स को महमूद चौक एवं जेल से पीछे के तरह शिफ्ट करावाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छपरा शहर को चमकाने की तैयारी

    नगरपालिका चौक से थाना चौक होते हुए दारोगा राय चौक तक सभी तरह के फुटपाथी दुकानदारों के एक्टिविटी वाइज ड्रेस कोड में काम करने के लिए उन्हें जागरूक भी किया गया। फुटपाथी दुकानदारों को एक्टिविटी वाइज ड्रेस कोड में जल्द शुरू करने को कहा गया है।

    इसके साथ ही नगर निगम प्रशासन ने समाहरणालय परिसर के दीवारों पर चित्र उकेर कर उसे आकर्षक बना रही है। नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार के आदेशानुसार शहर को सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने के लिए नगरपालिका चौक से थाना चौक होते हुये दरोगा राय चौक तक लगाए जा रहे वेंडर्स को समझाकर उनके लिए निर्धारित किए गए जगह पर भेजा गया।

    सभी वेंडर्स से की गई ये अपील

    सभी वेंडर्स को शहर को सुन्दर बनाने में सहयोग की अपील फुटपाथी वेंडर्स संघ के द्वारा कहा गया। दीवाल पेंटिंग का कार्य शुरू हो गया है। डीएम कार्यालय के सामने आकर्षक चित्र उकेरा जा रहा है। शहर सुन्दर एवं आकर्षक दिखने के लिए नगर प्रशासन के द्वारा कार्य शुरू करा दिया गया है।

    अब जल्द शहर आकर्षक दिखेगा। इस रूट पर आठ जगह हैप्पीनेस प्लेस भी बनाने के लिए कनीय अभियंता अभय कुमार ने कर शुरू कर दिया है। इस दौरान कुछ फुटपाथी दुकानदारों को निगम प्रशासन ने बलपूर्वक भी हटाया। इस दौरान स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, अर्चना सिंह, नगर थाना से पुलिस बल एवं महिला बल, सामुदायिक संगठन नितेश चौहान, सुनील कुमार, अभिनव कुमार, चन्दन कुमार सिंह, अरविन्द कुमार आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें

    Pappu Yadav: पढ़ाई-लिखाई में काफी टैलेंटेड हैं पप्पू यादव, जानिए उनकी डिग्री से लेकर क्वालिफिकेशन तक सबकुछ

    Bihar News: सुशील मोदी ही नहीं, इन नेताओं को भी हुआ था कैंसर; किसी ने गंवाई जान तो किसी ने जीत ली जंग