Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saran News: सारण में चाकू मारकर किशोरी की हत्या, घर से 200 मीटर दूर खेत में मिला शव

    Updated: Sun, 16 Feb 2025 01:01 PM (IST)

    सारण जिले के बजहिंया गांव से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां देर रात शौच के लिए खेत में गई किशोरी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सुबह गांव की औरतों ने शव देखकर शोर मचाया जिसके बाद मृतका के स्वजनों को इसकी जानकारी हुई। पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है साथ ही जांच के लिए एसटीएफ का भी गठन किया गया है।

    Hero Image
    घटनस्थल पर जांच के लिए मौजूद पुलिस कर्मी

    संसू,दरियापुर(सारण)। सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के बजहिंया गांव में 14 वर्षीय किशोरी को चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान बजहिंया गांव निवासी संजय महतो की पुत्री अंजली कुमारी के रूप में हुई है। घर से 200 मीटर दूर खेत में किशोरी का शव मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच में जुटी पुलिस

    घटना की सूचना मिलने पर दरियापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अंजली कुमारी शनिवार की रात अपनी मां तेतरी देवी को शौच करने की बात कह कर घर से निकली थी। मां के पैर में घाव था, इसलिए वह अकेले ही रात में खेत में चली गई थी।

    घटना के बाद मृतका के घर के बाहर लगी लोगों की भीड़।

    रविवार की सुबह गांव की औरतों ने खेत में शव देखकर कर शोर मचाया, उसके बाद अंजली के परिजनों को उसकी हत्या की जानकारी हुई। बदमाशों ने अंजली के पेट में चाकू से कई बार हमलाकर उसकी हत्या की है। अंजली के पिता संजय महतो गांव में नहीं रहते हैं। वे कर्नाटक में मजदूरी का काम करते है।

    गांव में संजय महतो के पत्नी तेतरी देवी, उनकी मां मानती देवी एवं पिता किशन देव महतो रहते हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है।

    घटना के बाद रोते-बिलखते स्वजन।

    मृतका के दादा किशन देव महतो ने बताया कि गांव में उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है, किसने उनकी पोती की हत्या की है। मां -दादी एवं अंजली के छोटे भाई -बहन भी बेसुध होकर रो रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ उनके दरवाजे पर पहुंच गई।

    एफएसएल टीम व डाग स्क्वाड से घटनास्थल की जांच

    घटनास्थल पर एफएसएल टीम और डाग स्क्वाड की टीम पहुंच कर जांच में जुट गई है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल एवं मृतका के कपड़े से खून का नमूना लिया। वहीं डाग स्क्वायड की टीम भी खूनी को पकड़ने के लिए जांच में लगी हुई है।

    खून का सैंपल लेती एफएसएल की टीम।

    दरियापुर थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद, सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवल किशोर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। पुलिस हत्या के विभिन्न एंगल से जांच कर रही है।

    एसपी ने एसटीएफ का किया गठन

    सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने किशोरी की हत्या मामले के त्वरित उद्वेदन एवं संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिखर चौधरी के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (एसटीएफ) का गठन किया गया है।

    पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। वर्तमान में वहां विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। पुलिस बल की तनाती की गई है।

    ये भी पढ़ें

    भगदड़ ने दिए गहरे जख्म, आंखों के सामने पत्नी-बेटी की मौत; बेटे की तलाश में पिता

    Nawada News: नवादा में 54 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? पुलिस की कार्रवाई से पूरे जिले में मचा हड़कंप

    comedy show banner