Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Government: जमीन खरीदने के लिए पैसे देगी नीतीश सरकार, आप भी बनवा पाएंगे अपने सपनों का आशियाना!

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 06:33 PM (IST)

    बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सारण जिले में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने भूमिहीन आवास लाभार्थियों को मुख्यमंत्री वास स्थल क् ...और पढ़ें

    Hero Image
    जमीन खरीदने के लिए पैसे देगी नीतीश सरकार, आप भी बनवा पाएंगे अपने सपनों का आशियाना!

    जागरण संवाददाता, छपरा। सारण समाहरणालय के सभा-कक्ष में सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री ने वैसे लाभुक जिन्हें आवास बनाने हेतु भूमि उपलब्ध नहीं है, उन्हें चिह्नित करते हुए मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता के तहत भूमि क्रय हेतु राशि उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री श्रवण कुमार ने छपरा में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना, इंदिरा आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, जल-जीवन-हरियाली योजना, जीविका इत्यादि योजनाओं की विस्तार से बिंदुवार समीक्षा की।

    इस दौरान उन्होंने कई निर्देश भी दिए। समीक्षा बैठक में आवास योजनाओं के तहत लाभुकों को प्रोत्साहित करते हुए ससमय आवास निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। अब वैसे लाभुक जिन्हें आवास बनाने हेतु जमीन नहीं है, उन्हें प्राथमिकता के स्तर पर चिह्नित कर मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता के तहत जमीन खरीदने के लिए राशि उपलब्ध कराने को कहा है।

    मनरेगा मजदूरों को ससमय खाते में राशि भुगतान का निर्देश:

    लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत वैसे लाभुक जिनके द्वारा शौचालय का निर्माण करा लिया गया है, उनके खाते में 12 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भुगतान करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा अंतर्गत शत प्रतिशत मानव दिवस सृजित करने तथा ससमय मजदूरों के खातों में मजदूरी का भुगतान करने का निर्देश दिया गया।

    साथ ही सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को निदेशित किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत स्वीकृत आवासों के तहत निर्मित कराये जा रहे आवास योजना के लाभुकों के खाता में मनरेगा से 90 दिन की मजदूरी का भुगतान करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

    सारण में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करते मंत्री श्रवण कुमार। सौ.पीआरडी

    कुआं व तलाबों को अतिक्रमण मुक्त कराकर कराया जाएगा सौंदरीकरण:

    जल-जीवन-हरियाली अंतर्गत सार्वजनिक कुआं, तलाबों इत्यादि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए उनका सौन्दर्यीकरण कार्य कराने तथा सार्वजनिक चापाकलों के किनारे सोख्ता निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। मंत्री ने सारण जिले में इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।

    परंपरागत रोजगार करने वाले लोगों का बनाया जाएगा कलस्टर:

    जीविका के तहत परंपरागत रोजगार करने वाले व्यक्तियों का क्लस्टर बनाकर उन्हें जीविका के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

    इस समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, मंत्री के आप्त सचिव अखिलेश कुमार, डीआरडीए के निदेशक कयूम अंसारी, लेखा प्रशासन एवं स्व-नियोजन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका), जिला जल एवं स्वच्छता समिति (जिला समन्वयक), जिला मिशन प्रबंधक, जेजेएचएम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana: कैमूर के लोगों की बल्ले-बल्ले, पीएम आवास योजना को लेकर आई बड़ी खुशखबरी