PM Awas Yojana: कैमूर के लोगों की बल्ले-बल्ले, पीएम आवास योजना को लेकर आई बड़ी खुशखबरी
Kaimur News कैमूर जिले में घर विहीन लोगों को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत आशियाना बनाने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3393 का लक्ष्य प्राप ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता,भभुआ। Kaimur News: कैमूर जिले में घर विहीन लोगों को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत आशियाना बनाने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3393 का लक्ष्य प्राप्त है। हालांकि इनमें से 3133 प्रधानमंत्री आवास योजना से आशियाना बनाने की स्वीकृति मिली है।
ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा आवास के निर्माण के कार्य को अभियान चलाकर पूरा किया जा रहा है। जिसका परिणाम यह है कि कैमूर जिला पीएम आवास निर्माण में राज्य में पहले स्थान पर है। अब तक सभी प्रखंड क्षेत्रों में 1385 आवास के निर्माण के कार्य पूरा कर लिया गया है।
तीन किश्तों में सहायता राशि प्रदान की जाती है
पीएम आवास बनाने वाले लाभुकों को तीन किश्तों में सहायता राशि प्रदान की जाती है। एमआइएस पदाधिकारी सुधीर कुमार पाडेय ने बताया उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों व आवास सहायकों को आवास अभियान सौ दिन के अंतर्गत पूरा करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। आवास कर्मियो का प्रतिदिन लोकेशन के साथ
फोटो जिला व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने के लिए भी निर्देश दिया गया हे। साथ् ही साथ उप विकास आयुक्त के द्वारा आवास योजना की साप्ताहिक समीक्षा की जा रही है।
प्रतिदिन के जियो टेग एवं एफटीओ निर्माण का प्रतिवेदन प्रखंडों से प्राप्त किया जा रहा हे। जिला एवं सभी प्रखंडों में किश्तों के भुगतान एवं आवास पूरा करने के अनुश्रवण हेतु वाररूम का गठन किया गया है। आवास सहायक एवं पर्यवेक्षक द्वारा आवास प्लस में चयनित सभी लाभुकों से संपर्क किया जा रहा है।
क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना?
- प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक आवास योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी बेघर नागरिकों को पक्का मकान प्रदान करना है।
- इस योजना के तहत, कच्चे मकानों में रहने वाले या बिना छत वाले परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होती हैं ¹।
- ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को पीएमएवाई-ग्रामीण के तहत लाभ प्रदान किया जाता है
- जबकि शहरी क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को पीएमएवाई-शहरी के तहत लाभ प्रदान किया जाता है।
- पीएमएवाई के लाभार्थियों को मिलने वाली आर्थिक सहायता की राशि अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग होती है।
- मैदानी क्षेत्रों में, लाभार्थियों को ₹1,20,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है
- जबकि पहाड़ी या कठिन क्षेत्रों में, लाभार्थियों को ₹1,30,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़ें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।