Saran News: किराना दुकान का ताला तोड़कर लाखों का सामान ले भागे चोर, काजू-किशमिश और तेल-साबुन तक कर दिया साफ
किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की यह घटना सारण जिले के एकमा में हुई है। सोमवार की देर शाम दुकानदार अपनी दुकान बंदकर घर चले गए थे। बाद में ताला तोड़कार चोरों ने सारा सामान साफ कर दिया।

संवाद सूत्र, एकमा। बिहार के सारण जिले में एकमा में छपरा-सिवान मुख्यमार्ग पर एकमा थाना क्षेत्र के एकारी गांव स्थित अमित किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोमवार की रात में चार लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली। दुकानदार एकमा निवासी मुकुदधुन प्रसाद को दुकान में चोरी होने की जानकारी मंगलवार सुबह में हुई।
बगल के एक दवा दुकानदार ने फोन कर उन्हें सूचना दी। उन्होंने बताया कि वे सोमवार की देर शाम लगभग 8 बजे अपनी दुकान बंदकर घर चले गए थे। दुकान का ताला टूटने की खबर मिलते ही भागते हुए एकारी गांव स्थित अपनी दुकान पर पहुंचे तो पाया कि मेन गेट की दोनों घुंडी टूटी हुई है, ताला नीचे गिरा हुआ है।
फिर नीचे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर चोरों ने 100 पॉकेट चावल, 30 पॉकेट दाल, पांच बोरी चीनी, 10 बोरी चना, काजू 12 किलो, किसमिस 30 किलो के अलावा सरसों तेल, साबुन, हल्दी एवं जीरा आदि चोरी की है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई।
मशरक में सेंधमारी कर नगदी समेत गहना चोरी
इसके अलावा, एक अन्य घटना में मशरक थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में घर के पीछे से सेधमारी कर नगदी सहित गहना चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरी में नगदी समेत ज्वेलरी चोरी करने की बात बताई गई।
मामले में शेखपुरा गांव निवासी आशा देवी पति सत्येंद्र मांझी ने मशरक थाना में प्राथमिकी करा कहा है कि उनके मकान के दीवाल में सेंधमारी कर चोरी कर ली गई है।
उसमें पांच हजार नगदी और पांच थान सोना का गहना चोरी की गई हैं। पीड़िता आशा देवी ने बताया कि उसके पति रोजगार के लिए बंगलौर में रहते हैं। पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।