जेपी के गांव में बनेगा पीपा पुल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार बोले- एक भी घर में नहीं रहेगी कोई समस्या
Bihar News सारण जिले के रिविलगंज से लोकनायक जय प्रकाश नारायण के गांव सिताबदियारा के बीच बनेगा पीपा पुल। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले- सिताब दियारा स्थित प्रभावती देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटा सुविधा होगी बहाल। हर घर को मिलेगी सुविधाएं

छपरा, जागरण टीम। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव सिताबदियारा के लाला टोला में पहुंचे। इसी गांव में तीन दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आने वाले हैं। दरअसल, आठ अक्टूबर को लोकनायक की पुण्यतिथि और 11 अक्टूबर को जयंती है।
रिविलगंज से सिताब दियारा के बीच बनेगा पीपा पुल
सिताब दियारा पहुंचकर नीतीश कुमार ने लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने प्रभावती देवी के नाम पर बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सारण जिला के रिविलगंज से सिताबदियारा के बीच पीपा पुल का निर्माण किया जाएगा, ताकि सिताबदियारा के लोगों को जिला मुख्यालय जाने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
जेपी के गांव में नीतीश कुमार। बिहार के सीएम ने सुनें, क्या कुछ कहा pic.twitter.com/0nIzQkM0vC
— Shubh Narayan Pathak (@PathakSNarayan) October 8, 2022
पीएचसी में 24 घंटे रहेगी डाक्टर की व्यवस्था
पीपा पुल के बनने से सिताबदियारा से जिला मुख्यालय की दूरी 40 किलोमीटर की जगह 15 किलोमीटर हो जाएगी। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर उसकी चारदीवारी करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहां चौबीसों घंटा डॉक्टर, नर्स आदि की व्यवस्था रहेगी। सभी दवाएं उपलब्ध रहेंगी।
एक-एक घर का मुआयना करेंगे अधिकारी
नीतीश कुमार ने कहा कि यहां के लोगों को इलाज कराने के लिए दूसरे जगह भाग कर जाना नहीं पड़ेगा। यह उच्च स्तरीय अस्पताल होगा। मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारी को निर्देश दिया कि वे सिताबदियारा के एक एक घर का मुआयना कर वहां की सुविधाओं का आकलन करें और जो भी समस्या सामने आती है उसका तत्काल निराकरण करें।
पूर्ण विकसित होगा लोकनायक का गांव
लोकनायक का गांव पूर्ण रूप से विकसित होना चाहिए। यह विकास की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। पूरे गांव में सड़कों का जाल भी बिछेगा। उन्होंने कहा कि वह बहुत पहले से लोकनायक के गांव में आते रहे हैं। यहां पर उनके द्वारा काफी सुविधाएं मुहैया कराई गई है। स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री वापस हेलीकॉप्टर से लौट गये।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।