Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar B.Ed. CET 2025: बिहार बीएड एंट्रेस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 27 हजार छात्र नहीं कर पाएंगे अप्लाई?

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 03:14 PM (IST)

    बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (B.Ed. Common Entrance Test) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चार अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है जो 27 अप्रैल तक चलेगी। वहीं जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले छपरा सिवान एवं गोपालगंज के अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालय के करीब 27 हजार परीक्षार्थियों का अब तक रिजल्ट नहीं आया है। ऐसे में ये छात्र बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-25 का फार्म नहीं भर पा रहे हैं।

    Hero Image
    जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 27 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी कर रहे रिजल्ट का इंतजार (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, छपरा। Bihar BEd Entrance Exam 2025: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालय के करीब 27 हजार परीक्षार्थी चार महीने से स्नातक तृतीय खंड सत्र 2020-23 के परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। विद्यार्थियों को तीन साल की डिग्री चार साल चार महीने में नहीं दी जा सकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 साल 4 महीने में भी नहीं मिली डिग्री

    स्नातक तृतीय खंड 2020-23 सत्र की परीक्षा वर्ष 2023 की जुलाई में ही हो जानी चाहिए थी। वह परीक्षा वर्ष 2024 के नवंबर महीने में ली गई। परीक्षा लेने के चार महीने बीत जाने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अभी तक परीक्षा परिणाम प्रकाशित नहीं किया गया है।

    परीक्षा का रिजल्ट नहीं निकलने के कारण परीक्षार्थी बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-25 का फार्म नहीं भर पा रहे हैं। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से इस वर्ष बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (B.Ed. Common Entrance Test) आयोजित कराया जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चार अप्रैल से प्रारंभ हो चुकी है, जो 27 अप्रैल तक चलेगी।

    अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाकर ऑनलाइन फार्म भरना है। जेपी विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय खंड का रिजल्ट नहीं प्रकाशित होने से परीक्षार्थियों में आक्रोश भी पनप रहा है।

    स्नातक तृतीय खंड सत्र 2020-23 का रिजल्ट प्रकाशित नहीं करने के कारण छपरा, सिवान एवं गोपालगंज के हजारों परीक्षार्थी प्रतियोगी परीक्षा का फार्म भी नहीं भर पा रहे हैं। एक साल से परीक्षार्थी रेलवे, बैंकिंग ,क्लर्क,दारोगा एवं बीपीएससी जैसे प्रतियोगी परीक्षा का फार्म नहीं भर पा रहे हैं।

    जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई ने 20 से 22 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम जारी करने की बात कही है। 20 अप्रैल को रिजल्ट प्रकाशित हो भी जाएगा तो बिना अंक पत्र मिले परीक्षार्थी आवेदन नहीं कर पाएंगे।

    बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-बीएड-25) की महत्वपूर्ण तिथियां

    • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ -04 अप्रैल 2025
    • आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि-27 अप्रैल 2025
    • विलंब शुल्क के साथ आवेदन की तिथि- 28 अप्रैल से 02 मई 2025
    • आवेदन पत्र में संशोधन की तिथि -03 मई से 06 मई 2025
    • प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि-18 मई 2025
    • परीक्षा की तिथि - 24 मई 2025
    • परीक्षा परिणाम जारी होने की तिथि-10 जून 2025

    पात्रता एवं मापदंड

    बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 में शामिल होने के लिए छात्रों का 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या पोस्ट ग्रेजुएशन होना जरूरी है। छात्रों ने अगर बीई/ बीटेक किया है तो उन्होंने इसे न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो।

    शिक्षा शास्त्री के लिए छात्रों ने शास्त्री अथवा बीए (संस्कृत मुख्य विषय के रूप में) के साथ आचार्य प्रथम वर्ष, एमए प्रथम वर्ष (संस्कृत) (ब्रिज कोर्स) उत्तीर्ण होना जरूरी है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Jobs 2025: शिक्षा विभाग में होगी एक और बंपर भर्ती, BPSC लेगा एग्जाम

    Bihar Teacher News: बांका में 765 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बड़ा अपडेट, इसी महीने हो सकती है ज्वाइनिंग