Bihar Politics: हो गया 'खेला'! कद्दावर RJD विधायक ने थामा नीतीश का हाथ, तेजस्वी-लालू को झटका
बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में एक बड़ी खबर सामने आई है। बनियापुर से राजद के विधायक केदारनाथ सिंह ने जदयू का दामन थाम लिया है। उन्होंने कहा कि वे महाराजगंज लोकसभा से पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई हैं और जहां उनके बड़े भाई रहेंगे वे उनके साथ ही रहेंगे। कभी भी वे परिवार से अलग नहीं रह सकते।

संवाद सूत्र, मशरक (सारण)। बनियापुर से राजद के विधायक केदारनाथ सिंह जदयू में शामिल होंगे। उन्होंने उक्त बातों की जानकारी मीडिया के सवालों के जवाब में दी।
उन्होंने कहा कि वे महाराजगंज लोकसभा से पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के छोटे भाई है। जहां उनके बड़े भाई रहेंगे वे उनके साथ ही हैं। कभी भी वे परिवार से अलग नहीं रह सकते।
पूर्व MLA ने ली जदयू की सदस्यता
बताते चलें कि पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने दल बल के साथ पटना जदयू कार्यालय परिसर में जदयू की सदस्यता ग्रहण की है।
'नीतीश कुमार ने सारण को बहुत कुछ दिया...'
वहीं, केदारनाथ सिंह बनियापुर से राजद के विधायक हैं। विधायक केदारनाथ सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण को बहुत कुछ दिया है वे भी हमेशा विकास के साथ हैं।
उन्होंने कहा कि जहां उनका परिवार रहेगा, वे उसी जदयू पार्टी में रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: पारस के घर दही-चूड़ा का प्रोग्राम, लालू-नीतीश को मिलेगा आमंत्रण; फिर 'खेला' होगा?
ये भी पढ़ें- क्या Bihar Election पर पड़ेगा Delhi की फूट का असर, टूट जाएगी RJD-कांग्रेस की 25 साल पुरानी दोस्ती?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।