Saran News: सस्ती बिजली मिलने से किसानों की बढ़ रही आमदनी, कैंप लगाकर दिया जा रहा कनेक्शन
सारण जिले में किसानों को राज्य सरकार द्वारा सस्ती दर पर कृषि विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है जिससे उनकी सिंचाई की लागत कम हो गई है। अब तक आठ हजार किसान इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। बिजली विभाग गांवों में ट्रांसफार्मर लगाकर सिंचाई व्यवस्था को मजबूत कर रहा है जिससे किसान कम खर्च में अधिक पैदावार कर रहे हैं।

प्रवीण, छपरा। जिले के किसानों के लिए खेती अब पहले से कहीं ज्यादा सस्ती और आसान हो गई है। राज्य सरकार की विशेष पहल पर जिले में हजारों किसानों को महज 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से कृषि विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है।
खेतों तक ट्रांसफार्मर पहुंचाकर सिंचाई व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है। नतीजा यह है कि किसान अब महंगे डीजल पंप पर निर्भर रहने के बजाय कम खर्च में बिजली से मोटर चला रहे हैं और अपनी फसल को समय पर पानी देकर पैदावार बढ़ा रहे हैं।
सरकार के इस अभियान से अब तक जिले के आठ हजार किसान लाभान्वित हो चुके हैं। बिजली विभाग ने कृषि भूमि तक बिजली पहुंचाने के लिए 300 ट्रांसफार्मर अलग-अलग गांवों में लगाए हैं। विभाग की मानें तो आने वाले महीनों में यह आंकड़ा और तेजी से बढ़ेगा।
कैंप लगाकर किसानों को दिया जा रहा कनेक्शन
अधीक्षण अभियंता रितेश कुमार के निर्देश पर बिजली विभाग हर सप्ताह प्रखंड मुख्यालय और पंचायत स्तर पर विशेष कैंप लग रहा है। इन कैंपों में किसानों को कागजी कार्यवाही पूरी कराने के बाद तुरंत कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है।
खास बात यह है कि कनेक्शन लेने पर किसानों को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ रहा, सिर्फ उपभोग के हिसाब से 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल देना होता है।
लागत में भारी कटौती
पहले किसानों को पटवन के लिए महंगे डीजल पंपों पर निर्भर रहना पड़ता था। एक एकड़ खेत में पटवन करने में डीजल पर काफी खर्च हो जाता था। अब बिजली कनेक्शन मिलने से किसान कम खर्च में आसानी से मोटर चला पा रहे हैं।
इससे उनकी सिंचाई लागत में भारी कमी आई है और खेती की कुल लागत भी घटी है। रामचक, अमनौर के किसान विजय सिंह, डोरीगंज के सत्येंद्र सिंह और मकेर के राजन राय जैसे कई किसानों ने दैनिक जागरण से बात की।
किसानों ने बताया कि सस्ती दर पर बिजली कनेक्शन मिलने से उनकी खेती पर खर्च काफी घटा है। खेतों में अब समय पर पटवन हो पा रहा है, जिससे फसल की पैदावार भी बेहतर हो रही है।
आमदनी बढ़ने की उम्मीद
कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि कम दर पर बिजली मिलने से किसानों की सालाना आमदनी पर सकारात्मक असर पड़ेगा। अब कम लागत में अधिक उपज होगी, जिससे किसानों की मुनाफा बढ़ेगा। कई किसान अब परंपरागत फसल के साथ-साथ वैकल्पिक खेती जैसे बागवानी और नकदी फसलों की ओर भी रुख कर रहे हैं।
सारण के अधीक्षण अभियंता रितेश कुमार ने बताया कि किसानों को सस्ती दर पर बिजली देने के लिए हर सप्ताह प्रखंड मुख्यालय और पंचायत स्तर पर विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। किसानों को कनेक्शन तुरंत दिया जा रहा है।
इसके अलावा, खेतों तक ट्रांसफार्मर लगाने का काम भी तेजी से हो रहा है ताकि हर किसान को पर्याप्त बिजली मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि इसका उद्देश्य खेती की लागत घटाना और किसानों की आमदनी बढ़ाना है।
यह भी पढ़ें- Bihar News: डिप्टी सीएम का सख्त निर्देश, जैव उत्प्रेरक की बिक्री पर लगेगी रोक
यह भी पढ़ें- Bihar Government Subsidy: गाय-भैंस पालने पर नीतीश सरकार दे रही सब्सिडी, पिछड़ा वर्ग को 75% तक अनुदान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।