Bihar News: डिप्टी सीएम का सख्त निर्देश, जैव उत्प्रेरक की बिक्री पर लगेगी रोक
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बायोस्टिमुलेंट्स और नैनो उर्वरकों की जबरन बिक्री पर केंद्र के रुख का स्वागत किया। केंद्रीय कृषि मंत्री ने राज्यों को पत्र लिखकर इसे रोकने को कहा है क्योंकि खुदरा विक्रेता किसानों को पारंपरिक उर्वरकों के साथ नैनो उर्वरक बेचने के लिए मजबूर कर रहे हैं। सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार केंद्र के निर्णय को लागू करेगी और अनियमित बिक्री पर निगरानी रखेगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। जैव उत्प्रेरक (बायोस्टिमुलेंट्स) और नैनो उर्वरकों की अनियमित एवं जबरन बिक्री पर कड़ा रुख अपनाने पर केंद्र सरकार के निर्णय का उप मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय किसानों के हितों की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी कदम है।
सिन्हा ने बताया कि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भेजे गए पत्र में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि खुदरा विक्रेताओं द्वारा किसानों को अनुदानित यूरिया, डीएपी जैसे पारंपरिक उर्वरकों की आपूर्ति न करके, उनके साथ जबरन नैनो उर्वरक या बायोस्टिमुलेंट्स बेचने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं।
ऐसी प्रथाएं किसानों के साथ अन्याय हैं और इन पर तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों से बातचीत में उर्वरक विक्रेताओं द्वारा नैनो यूरिया सहित अन्य बायोस्टिमुलेन्ट उत्पादों को डीएपी और यूरिया के साथ जबरन टैग कर बेचने की बातें हमारे संज्ञान में भी आई थीं।
इसे लेकर हमने विभाग में उर्वरक एजेंसियों के साथ बैठक की और केंद्रीय कृषि मंत्री को भी ज्ञापित किया था। इसलिए उनकी तरफ से यह निर्णय लिया जाना बहु प्रतीक्षित और किसानों के हित में है।
सिन्हा ने कहा कि यह बेहद सुखद है कि इस बहु प्रतीक्षित निर्णय के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री का 17 जुलाई को बिहार आगमन होने जा रहा है। एक महीने के भीतर उनका बिहार आना बिहार में कृषि परिदृश्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
बिहार सरकार केंद्र के इस निर्णय को पूरी तरह लागू करेगी। साथ ही जबरन टैगिंग तथा जैव उत्प्रेरकों की अनियमित बिक्री पर निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।