Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Saran News: फूड प्वाइजनिंग से 50 लोग बीमार हुए, ठेले वाली चाट खाने से गंभीर हुई हालत

    By Dinesh Chandra Dwivedi Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Mon, 26 Feb 2024 08:54 AM (IST)

    सारण में ठेला पर बिक रहे चाट छोला खाने से लगभग 50 बीमार हो गए। कुछ लोगों ने निजी चिकित्सालयों में इलाज कराया और लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को दरियापुर सीएचसी लाया गया। वहीं जिन पर फूड प्वाइजनिंग का असर कम था उन्हें गांव में ही जांच के बाद दवा आदि दे दिया गया। चिकित्सक के अनुसार अब सभी की स्थिति सामान्य है।

    Hero Image
    दरियापुर सीएचसी में भर्ती बच्चों को देखने पहुंचे चिकित्सक व अधिकारी

    संवाद सूत्र, दरियापुर। डेरनी थाना क्षेत्र के विश्वंभरपुर गांव में शनिवार की शाम में फेरी कर ठेला पर बिक रहे चाट छोला खाने से लगभग 50 बीमार हो गए। देर रात में इसकी सूचना डेरनी थाना पुलिस को मिली तो तत्काल दरियापुर के सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभावित क्षेत्र विश्वंभरपुर गांव के महामाया स्थान व नयका टोला में एंबुलेंस भेजा गया। कुछ लोगों ने निजी चिकित्सालयों में इलाज कराया और लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को दरियापुर सीएचसी लाया गया। वहीं जिन पर फूड प्वाइजनिंग का असर कम था उन्हें गांव में ही जांच के बाद दवा आदि दे दिया गया।

    बताया गया कि गड़खा थाना क्षेत्र के बसंत गांव का युवक फेरी कर ठेला पर चाट छोला बेचता है। वह शनिवार की शाम में वह चाट छोला बेचने विश्वंभरपुर गांव के महामाया स्थान व नयका टोला में पहुंचा तो कई लोगों ने चाट छोला खाया। जिसमें कई बच्चे एवं महिलाएं शामिल थी।

    रात नौ बजे के बाद कुछ लोगों को सिर दर्द, मिचली, उल्टी एवं दस्त की शिकायत हुई। फिर यह दोनों टोला के अधिकांश घरों की समस्या बन गई। हालात बिगड़ते देख लोगों ने पुलिस प्रशासन को सूचित किया।

    सूचना मिलते ही अलर्ट हो गई मेडिकल टीम

    डेरनी के विश्वंभरपुर गांव में फूड प्वाइजनिंग के कारण एक साथ लगभग 50 लाेगों के बीमार होने की सूचना मिलते ही दरियापुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मेजर डॉ सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम अलर्ट हो गई।

    उसमें डॉ अजीत कुमार, डॉ शबीर अहमद, डॉ. घनश्याम कुमार, डॉ. सुधीर कुमार सुधांशु, डॉ. राजीव चौधरी के साथ कई स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे।

    सूचना मिलने पर एसडीएम निशांत विवेक एवं एसडीपीओ नवल किशोर भी पहुंचे और बीमार लोगों के उपचार एवं राहत व बचाव का जायजा लिया। चिकित्सक के अनुसार अब सभी की स्थिति सामान्य है।

    इन लोगों का हुआ दरियापुर सीएचसी में इलाज

    • पीड़ितों के नाम - उम्र
    • चंदा देवी - 35 वर्ष,
    • जूली कुमारी- 08 वर्ष,
    • शिवानी कुमारी - 06वर्ष,
    • रितिक कुमार - 03 वर्ष,
    • पूनम कुमारी- 24 वर्ष,
    • पूजा कुमारी - 20 वर्ष,
    • सुनीता कुमारी-11 वर्ष,
    • अंशु कुमारी- 14 वर्ष,
    • रेखा कुमारी - 29 वर्ष,
    • मानतीं देवी - 55वर्ष,
    • सीमा देवी - 30 वर्ष,
    • अजय कुमार मांझी - 23 वर्ष,
    • अंकुश कुमार -13 माह,
    • हिमांशु कुमार - 03 वर्ष,
    • शिवम कुमार - 07 वर्ष

    खाद्य संरक्षा अधिकारी ने थाने में रखें छोला एवं चना का लिया सैंपल

    दरियापुर के विशंभरपुर में ठेला पर बिक रहे छोला खाने से शनिवार की रात 50 से अधिक लोग बीमार पड़ गए थे। इस घटना के बाद डेरनी थाने की पुलिस ने ठेला संचालन गुड्डू कुमार के बचे हुए छोले एवं चना समेत अन्य सामग्री को जब्त कर थाने में रखा था।

    जिलाधिकारी अमन समीर एवं सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलार सिन्हा के निर्देश पर खाद्य संरक्षा अधिकारी सह प्रमंडलीय अभिहित अधिकारी नारायण राम ने डेरनी थाने में रखे हुए पका छोला, भींगा चना एवं भुजा का सैंपल कलेक्शन किया।

    इस संदिग्ध खाद्य सामग्री को जांच के लिए संयुक्त खाद एवं औषधि प्रयोगशाला पटना भेजा गया है। इस मौके जांच टीम में पर नितेश कुमार विष्णु भगवान सिंह शामिल थे।

    यह भी पढ़ें-

    Saran News: सारण के मशरक में पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम

    Tejashwi Yadav: 'नीतीश चाचा से अब...', भरी सभा में ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव; अब क्या जवाब देगी JDU?