भगवान बाजार स्टेशन रोड में नहीं मिल रही जाम से निजात
जासं, छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर जाने वाली सड़क पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में आ गई है।
जासं, छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर जाने वाली सड़क पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में आ गई है। जिसकी वजह से स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को प्रतिदिन जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है।
छपरा जंक्शन पर जाने के लिए भगवान बाजार मेन रोड से उत्तर तरफ करीब 20 फीट चौड़ी सड़क है। एक तरफ से जाने तथा दूसरे तरफ से आने के लिए उसे बनाया गया था। लेकिन स्थानीय दुकानदारों ने उक्त सड़क का पूरी तरह से अतिक्रमण कर लिया है। जिससे उस रास्ते से जाने वाले लोगों तथा वाहनों को प्रतिदिन जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी तो बारिश के दौरान यात्रियों को झेलनी पड़ती है। यह एक दिन की समस्या नहीं हैं। स्टेशन रोड पर प्रतिदिन टेंपो, बाइक, साइकिल, ठेला, खड़ा करने के कारण वह सड़क काफी संकीर्ण रहती है। छोटे-छोटे दुकानदार बीच सड़क पर ही अपनी दुकान लगाकर सड़क को जाम कर देते हैं। रेलवे सूत्रों के मुताबिक छपरा जंक्शन से लेकर भगवान बाजार मेन रोड तक रेलवे की भूमि है। रेलवे ने उसका देखरेख करने के लिए जिला परिषद को दिया तो वह कब्जा ही जमा लिया। रेलवे की उक्त भूमि पर जिला परिषद ने बीच में 20 फीट का सड़क छोड़कर दोनों तरफ से मार्केट बनवा दिया। जिसके चलते यह समस्या पैदा हो गई है। जिला परिषद की दुकान के आगे फूटपाथ बनाया गया था। लेकिन स्थानीय दुकानदारों ने उस पर भी अतिक्रमण कर लिया है। जिसकी वजह से बारिश के दौरान यात्रियो को काफी परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि प्रशासन अगर स्टेशन रोड से अतिक्रमण हटाकर बीच में डिवाइडर बना दे तो हद तक जाम से निजात मिल जाएगी। लोगों में बराबर उम्मीद जगी रहती है कि जिला प्रशासन के अधिकारी इस समस्या से निजात दिला देंगे। लेकिन आजतक किसी अधिकारी ने इस समस्या को जड़ से समाप्त कराने में रूचि नहीं ली। जिसकी वजह से यात्रियों को जाम से निजात नहीं मिल रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।