समस्तीपुर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने सामने और पीछे से बरसायी गोली
Bihar crime news : समस्तीपुर के शादीपुर गांव में बुधवार शाम भाजपा पंचायत अध्यक्ष रूपक सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ ग ...और पढ़ें

घटना के जुटे स्वजन । जागरण
संवाद सहयोगी, खानपुर (समस्तीपुर) । थाना के शादीपुर गांव में बुधवार की शाम दुकान बंद कर घर लौट रहे भाजपा पंचायत अध्यक्ष को बदमाशों ने गोलियों से भून डाला। उसे ताबड़तोड़ कई गोलियां मारी गई। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान गांव के वार्ड 5 निवासी रामबाबू सहनी के पुत्र और भाजपा पंचायत अध्यक्ष रुपक सहनी (23) के रूप में हुई। वह जिला भाजपा आईटी सेल के संयोजक दीपक सहनी का भाई बताया गया है। रूपक गांव के ही चौक पर एक इंटरनेट कैफे का संचालन करते थे। वहां से वे शाम में अपनी दुकान बंद कर पैदल ही घर की तरफ जा रहे थे।
दुकान से करीब तीन सौ मीटर आगे पहले से घात लगाकर खड़े बदमाशों ने रूपक पर गोलियां बरसा दी। घटना को अंजाम देने के बाद में सभी बाइक पर सवार हो फरार हो गए। गोली लगते ही रूपक लहूलूहान हो घटनास्थल पर ही गिर पड़े। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने उन्हें अचेतावस्था में उठाकर बाइक पर लाद सीएचसी पहुंचे।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर स्वजन और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचे। बताया गया कि उसे पांच से छह गोली मारी गई है। इसमें सीना और सर पर गोलियों से हुए सुराख के कई निशान बने हैं। चिकित्सकों की मानें तो एक्स रे के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि उसे कितनी गोली मारी गई है।
इधर, स्वजनों ने घटना को पूर्व की रंजिश के चलते अंजाम दिए जाने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले भी उसके साथ मारपीट की गई थी। इसकी शिकायत भी थाना पुलिस और वरीय पदाधिकारियों से की थी। हालांकि, विवाद की वजह स्पष्ट नहीं की है। इधर, सदर डीएसपी टू संजय कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी है। बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।