Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur News: पटोरी थाना के दारोगा शैलेश कुमार सिंह की संदिग्ध मौत, जहरीले पदार्थ के सेवन का शक

    Updated: Mon, 02 Sep 2024 03:45 PM (IST)

    समस्तीपुर के पटोरी थाना में तैनात दारोगा शैलेश कुमार सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार देर शाम उन्हें बेहोशी की हालत में थाने के पास स्थित डेरे से निकाला गया। उनके मुंह से झाग भी निकल रहा था। उन्हें पटोरी के अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

    Hero Image
    पटोरी थाना के दारोगा शैलेश कुमार सिंह की संदिग्ध मौत

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। समस्तीपुर के पटोरी थाना में पदस्थापित दारोगा शैलेश कुमार सिंह (55) की माैत संदेहास्पद अवस्था में रविवार की देर रात हो गई। पटोरी थाना के समीप स्थित डेरे से अचेतावस्था में रविवार की देर शाम निकला गया था। उनके मुंह से झाग भी आ रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें पटोरी के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया। परिवार वालों को सूचना दी गई। पटना में रह रहे उनके संबंधियों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में दाखिला के लिए ले गए किंतु रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

    चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार की दोपहर पटना में उनका पोस्टमार्टम कराया गया। दारोगा शैलेश कुमार सिंह छपरा स्थित बनियापुर थाना के पिपरपट्टी निवासी रामलैश सिंह के पुत्र थे। उनका अंतिम संस्कार छपरा जिले के सिमरिया गंगा घाट पर होगा।

    शैलेश अपने पीछे पत्नी अनु देवी, तीन पुत्री तथा दो पुत्र से भरा पूरा परिवार छोड़ गए। सबसे छोटा पुत्र उत्पल अभी 10 वर्ष का है। पुलिस अधिकारियों की माने तो उनके अनुसार ब्रेन हेमरेज या किसी अन्य स्वास्थ्य संबंधी गड़बड़ी से ऐसा हुआ।

    सर्पदंश का भी कोई निशान नहीं

    पटोरी में प्राथमिक चिकित्सा करने वाले चिकित्सक के अनुसार सर्पदंश का कोई निशान नहीं है और चिकित्सकों ने यह भी बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह मामला जहरीले पदार्थ के सेवन का प्रतीत होता है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि कमरे के अंदर कोई ऐसा पदार्थ नहीं था।

    प्रश्न यह उठता है कि यदि उनकी मौत जहरीले पदार्थ से हुई तो इसका कारण क्या था? कहीं ऐसा तो नहीं की किसी ने उन्हें जहरीली शराब पिला दी। क्योंकि अभी हाल ही पटोरी में जहरीले शराब से एक की मौत हुई थी और चार लोग गंभीर रूप से बीमार भी पड़े थे।

    उनके साथ पटोरी से एएसआई संजय कुमार सिंह पटना गए हैं। उनके अनुसार पटना में उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की मौत का सही कारण क्या है?

    मेरे पापा पूरी तरह स्वस्थ थे

    पटोरी में पदस्थापित दारोगा शैलेश कुमार सिंह की मौत के बाद पटनामें मौजूद उनके बड़े पुत्र अभिषेक से टेलीफोन पर जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि उनके पिता पूर्णत: स्वस्थ थे।

    उन्हें जब सूचना मिली कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें पटना लाया जा रहा है तो उनके दामाद और पुत्र ने उन्हें पीएमसीएच न ले जाने की सलाह देकर मेदांता हॉस्पिटल में लाने को कहा था।

    अभिषेक ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उन्हें पैर में नस से संबंधित कुछ गड़बड़ी के कारण मेदांता हॉस्पिटल में दिखाया गया था और अपनी चिकित्सा कराने के बाद पूर्णत: स्वस्थ थे। उन्हें ना तो हाई ब्लड प्रेशर और न ही शुगर की कोई शिकायत थी। इतना ही नहीं उन्हें हृदय से संबंधित भी कोई बीमारी नहीं थी।