Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Jobs: बिहार के 14 रेलवे स्टेशनों पर क्लर्क की नौकरी पाने का सुनहरा मौका, नोटिफिकेशन पढ़कर तुरंत करें आवेदन

    Bihar News बिहार में नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है। समस्तीपुर रेलमंडल के 14 स्टेशनों पर प्राइवेट कर्मी बुकिंग क्लर्क की तरह टिकट काटेंगे। चयनित स्टेशनों पर कमीशन के आधार पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) की तैनाती की जाएगी। इनका कार्यकाल तीन साल का होगा। इच्छुक आवेदक 20 जनवरी तक रेल मंडल कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं।

    By Prakash Kumar Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 14 Jan 2025 06:21 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। Bihar Jobs समस्तीपुर रेलमंडल के 14 स्टेशनों पर प्राइवेट कर्मी बुकिंग क्लर्क की तरह टिकट काटेंगे। चयनित स्टेशनों पर कमीशन के आधार पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) की तैनाती की जाएगी। इनका कार्यकाल तीन साल का होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इच्छुक आवेदक 20 जनवरी तक रेल मंडल कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट की तैनाती तीन साल के लिए होगी। आवेदक का मैट्रिक पास होना अनिवार्य है।

    साथ ही आयु 18 वर्ष अनिवार्य की गई है। आवेदक की आयु 20 जनवरी 2025 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

    रेलवे ने स्पष्ट किया है कि आवेदक से लिखित में सरकारी, गैर सरकारी विभाग या स्टेशन बुकिंग एजेंट नहीं होने का प्रमाण लेने के बाद ही बहाली की जाएगी।

    एसटीबीए की चयन का अर्थ यह नहीं माना जाएगा कि वे रेलवे में सरकारी नौकरी के हकदार होंगे। यह चयन पूर्ण रुपेण संविदा पर आधारित है। एसटीबीए को रेलवे नौकरी, नियमित सेवा, बोनस, रेल पास जैसी कोई सुविधा नहीं मिलेगी।

    मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट के चयन हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इसमें चयनित एजेंट से संविदा के आधार पर कार्य लिया जाएगा।

    इन स्टेशनों पर होगी तैनाती

    रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट की तैनाती होनी है। इसमें हायाघाट, नयानगर, जुब्बा सहनी, पिपराहन, कपरपुरा, हरनगर, प्रतापगंज, ललितग्राम, ओलापुर, छौड़ादानो, बैद्यनाथपुर, गढ़बरुआरी, परसौनी स्टेशन शामिल हैं।

    रेलवे देगा संसाधन

    • रेलवे की ओर से चयनित बुकिंग एजेंट को संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। रेलवे स्टेशन पर बने निर्धारित बुकिंग काउंटर के लिए कंप्यूटर, प्रिंटर, टिकट प्रिंट रोल आदि उपलब्ध कराए जाएंगे।
    • एजेंट को प्रतिदिन बेचे गए टिकट की पूरी विवरणी रेलवे को देनी होगी, जिसके आधार पर कमीशन तय किया जाएगा।
    • वे वर्तमान बुकिंग काउंटर से टिकट जारी करेंगे। एसटीबीए स्टेशन मास्टर को बेचे गए टिकटों के मूल्य एवं बिक्री का दैनिक आधार पर हिसाब-किताब देंगे।

    एक दिवसीय रोजगार शिविर 17 को

    समस्तीपुर में जिला नियोजनालय द्वारा एक दिवसीय जाब कैंप का आयोजन होगा। जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि 17 जनवरी को 10 बजे दिन से जिला नियोजनालय परिसर में रोजगार शिविर लगेगा।

    इस शिविर में निजी ऑटोमोबाइल कंपनी में विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद चयन किया जाएगा।

    शिविर में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, एनसीएस पंजीकरण साथ में लाना है।

    यह भी पढ़ें-

    नए साल में बिहार में होगी बंपर भर्ती, स्कूल सहायकों के 6 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति की तैयारी

    बिहार में जल्द 545 नए पदों पर होंगी नियुक्तियां, प्रपोजल को मिल गई हरी झंडी