Samastipur News: समस्तीपुर रेल मंडल से चलेंगी 2 अमृत भारत एक्सप्रेस, वंदे भारत ट्रेन में होंगे स्लीपर कोच
समस्तीपुर रेल मंडल से दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी जिससे यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव होगा। वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर कोच की सुविधा भी मिलेगी। बिहार के लिए रेलवे की 90 हजार करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति मिली है जिसमें समस्तीपुर रेलवे मंडल के लिए भी कई योजनाएं शामिल हैं। यह जानकारी समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक ने दी।

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। समस्तीपुर रेल मंडल में यात्रियों के लिए दो अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) चलाई जाएंगी। वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर कोच की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह जानकारी समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनय श्रीवास्तव ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि बिहार के लिए रेलवे की 90 हजार करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति मिली है। इस राशि में समस्तीपुर रेलवे मंडल के लिए भी कई योजनाओं को मंजूरी दी गई है। अगले एक-दो दिनों में यह स्पष्ट हो जाएगा कि समस्तीपुर मंडल को कितनी राशि आवंटित हुई है।
नरकटियागंज-दरभंगा दोहरीकरण को मिली राशि:
डीआरएम ने बताया कि नरकटियागंज-दरभंगा रेललाइन दोहरीकरण परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है। कार्य पूरा करने के लिए 456 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई है। इस राशि से कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। हसनपुर-सकरी रेल परियोजना के तहत हसनपुर से कुशेश्वरस्थान तक नई रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है।
इस रेलखंड के कुछ हिस्से पक्षी विहार क्षेत्र से गुजरने के कारण एलाइनमेंट में बदलाव किया गया है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बहुत जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। इस परियोजना को दिसंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
मुक्तापुर से कर्पूरीग्राम स्टेशन के बीच बाइपास निर्माण के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है। अटेरन चौक पर लाइट वेट पुल निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य अंतिम चरण में, जुलाई से ट्रेन परिचालन की उम्मीद
समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। रामभद्रपुर से थलवारा के बीच 12 किलोमीटर लंबे इस रेल खंड में निर्माण कार्य को 30 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो जुलाई से इस नए ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है।
डीआरएम का कहना है कि दोहरीकरण पूरा होने के बाद इस रूट पर ट्रेनों की गति और संख्या में वृद्धि होगी, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और लेटलतीफी की समस्या भी कम होगी। इसी बीच हायाघाट स्टेशन के पास स्थित सबवे नंबर 15बी के निर्माण कार्य को लेकर दरभंगा जिला प्रशासन से अनुमति मिल गई है।
पहले यह रेलवे गुमटी थी, लेकिन जाम की समस्या को देखते हुए आमान परिवर्तन के दौरान इसे सब-वे में बदल दिया गया था। अब दोहरीकरण के कारण इसकी लंबाई 32 मीटर तक बढ़ाई जाएगी, जिसके लिए निर्माण कार्य के दौरान इसे अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा।
प्रशासन ने रेलवे को निर्देश दिया है कि निर्माण कार्य शुरू करने से 15 दिन पहले इस संबंध में सार्वजनिक सूचना जारी की जाए, ताकि लोगों को असुविधा न हो।
ये भी पढ़ें- पटना-दानापुर और पाटलिपुत्र स्टेशन पर बनेगा नया टर्मिनल, गया जंक्शन की भी बदलेगी सूरत; ये है प्लान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।