पटना-दानापुर और पाटलिपुत्र स्टेशन पर बनेगा नया टर्मिनल, गया जंक्शन की भी बदलेगी सूरत; ये है प्लान
पटना जंक्शन दानापुर और पाटलिपुत्र स्टेशनों पर नए टर्मिनल बनने जा रहे हैं जिससे लोकल ट्रेनों के परिचालन में सुधार होगा। इसके अलावा पटना और गया जंक्शन के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। मुजफ्फरपुर गया मोतिहारी सीतामढ़ी और दरभंगा स्टेशनों का भी विकास किया जाएगा। दरभंगा में 340 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है।

जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय रेलवे ने पटना जंक्शन, दानापुर एवं पाटलिपुत्र स्टेशन पर टर्मिनल बनाने का निर्णय लिया है। ये टर्मिनल लोकल ट्रेनों के परिचालन में काफी सहायक होंगे।
नमो भारत योजना के तहत लोकल ट्रेनों के परिचालन की योजना तैयार की जा रही है। इसके अलावा, रेलवे की ओर पटना एवं गया जंक्शन के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। दोनों स्टेशनों पर बढ़ते दबाव को देखते हुए आसपास के स्टेशनों का भी विकास करने का निर्णय लिया गया है।
पटना जंक्शन का दबाव कम करने के लिए मुजफ्फरपुर में स्टेशनों को विकसित करने की तैयारी चल रही है। ये बातें सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहीं।
गया, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सीतामढ़ी एवं दरंभगा का होगा विकास
भारतीय रेलवे की ओर से गया स्टेशन के विकास के लिए 296 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां पर तीर्थयात्रियों के लिए भव्य भवन का निर्माण किया जा रहा है।
वहीं, मुजफ्फरपुर में 442 करोड़ की लागत से विकास किया जा रहा है। यहां पर स्टेशन का मुख्य भवन बनाने के साथ-साथ अन्य निर्माण कार्य किया जा रहा है। बापूधाम मोतिहारी में भी 205 करोड़ की लागत से स्टेशन का विकास किया जा रहा है। यहां पर स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है।
सीतामढ़ी में 272 करोड़ की लागत से विकास योजनाएं चलाई जा रही है। दरभंगा में 340 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है। यहां पर दूसरा प्रवेश द्वार सहित अन्य विकास कार्य किये जा रहे हैं।
सेवानिवृत्त 72 रेलकर्मियों का किया गया भुगतान
दानापुर रेलमंडल के अंतर्गत अवकाश प्राप्त करने वाले 72 रेलकर्मियों के समापक भुगतान किया गया। इस अवसर पर रेल मंडल के प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने सभी अवकाश प्राप्त करने वाले कर्मियों को दानापुर रेल मंडल के सभागार में विदाई दी। इस अवसर पर उन्हें अंग वस्त्र भेंट किया गया।
साथ ही समापक भुगतान के सभी कागजात सौंपे गए। साथ ही मंडल प्रबंधक ने उनके सुखमय जीवन की कामना की। समारोह में कई रेल संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
रेलवे कॉलोनी में बच्चों के लिए खुला प्ले स्कूल
पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की ओर से रेलवे कॉलाेनी (पटना) में प्ले स्कूल का उद्घाटन किया गया। स्कूल का उद्घाटन पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष सुनीता सिंह ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संगठन की ओर से हर संभव कदम उठाये जाएंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि जो बच्चे अप्रैल में नामांकन करावायेंगे उन्हें शुल्क में दो माह की छूट दी जाएगी। इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष रंजना कुमार, सचिव मिनाक्षी कुमार, अर्चना चौधरी, सुजाता पांडेय, मिली कुमारी, प्रियंका सिंह सहित कई लोगों ने भाग लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।