KK Pathak: शिक्षक नहीं, इस बार अधिकारी ही फंस गए! केके पाठक के ऑर्डर से Salary पर चला चाबुक
केके पाठक के निर्देश के आलोक में निरीक्षण कार्यक्रम के तहत समस्तीपुर में विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण में लापरवाही बरतते और आदेश की अवहेलना के मामले में समस्तीपुर के 12 प्रखंड परियोजना प्रबंधक केआरपी और बीआरपी का एक दिन का वेतन कटौती की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई अपर मुख्य सचिव के आदेश के आलोक में की गई है।

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश के आलोक में निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है।
निरीक्षण में लापरवाही बरतते हुए आदेश की अवहेलना के मामले में 12 प्रखंड परियोजना प्रबंधक, केआरपी और बीआरपी का एक दिन का वेतन कटौती किया गया है।
क्या बोले जिला शिक्षा अधिकारी?
जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रत्येक दिन विद्यालय का निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है।
इस आलोक में 6 प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक, केआरपी और बीआरपी ने 19 अप्रैल को विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया। इसको लेकर आदेश की अवहेलना करने को लेकर वेतन की कटौती की गई है।
निरीक्षण के दौरान 15 बिंदुओं पर जांच की गई। जिसमें बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई मुख्य है।
इनके वेतन से हुई कटौती
विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड परियोजना प्रबंधक रविशंकर कुमार, केआरपी नीरज, हसनपुर प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक आशीष मल्लिक, खानपुर प्रखंड के केआरपी सहदेव कुमार, मध्याह्न भोजना योजना के बीआरपी रंजीत राम, पटोरी प्रखंड के मध्याह्न भोजना योजना के बीआरपी दिनेश कुमार, राज कमल झा, पूसा प्रखंड के बीआरपी सह डाटा ऑपरेटर पंकज कुमार, मध्याह्न भोजन योजना के बीआरपी सुजीत कुमार और उजियारपुर प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक आशीष रंजन, बीआरपी राधाकांत पंडित, नुरूल इस्लाम शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।