Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Special Trains 2025: अगस्त-सितंबर में रेल सफर होगा आसान, स्पेशल ट्रेनों को लेकर आया बड़ा अपडेट

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 01:34 PM (IST)

    पूर्व मध्य रेलवे (Indian Railway News) ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया है। पाटलिपुत्र-सहरसा दानापुर-सुपौल सहरसा-ललितग्राम और सहरसा-पूर्णिया कोर्ट समेत कई ट्रेनों के फेरों में वृद्धि की गई है। यह विस्तार अगस्त और सितंबर महीने तक के लिए किया गया है।

    Hero Image
    अगस्त-सितंबर में रेल सफर होगा आसान, स्पेशल ट्रेनों को लेकर आया बड़ा अपडेट

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया है। रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, विभिन्न स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनों के फेरों में वृद्धि कर उन्हें आगामी महीनों तक के लिए संचालित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने ट्रेन संख्या 03388/03387 पाटलिपुत्र-सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल के कुल 8 फेरे बढ़ाए हैं। अब यह ट्रेन 03388 पाटलिपुत्र से 6 अगस्त से 24 सितंबर 2025 तक हर बुधवार को चलेगी, जबकि 03387 सहरसा से 8 अगस्त से 26 सितंबर तक हर शुक्रवार को चलाई जाएगी।

    इसी तरह दानापुर-सुपौल-दानापुर स्पेशल (03350/03349) के 61 फेरे बढ़ाए गए हैं। अब यह ट्रेन 1 अगस्त से 30 सितंबर तक प्रतिदिन चलाई जाएगी।

    सहरसा-ललितग्राम-सहरसा स्पेशल (05570/05569) के 45 फेरे बढ़ाकर इसे 1 अगस्त से 30 सितंबर तक रविवार और गुरुवार छोड़कर प्रतिदिन, जबकि वापसी में 2 अगस्त से 1 अक्टूबर तक सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर प्रतिदिन चलाया जाएगा।

    ट्रेन संख्या 05552/05551 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट-सहरसा स्पेशल के भी 61 फेरे बढ़ाए गए हैं। अब यह ट्रेन 1 अगस्त से 30 सितंबर तक सहरसा से प्रतिदिन और पूर्णिया कोर्ट से 2 अगस्त से 1 अक्टूबर तक प्रतिदिन चलेगी।

    इसी तरह सहरसा-ललितग्राम स्पेशल (05504/05503) के भी 8 फेरे बढ़ाए गए हैं। अब यह ट्रेन सहरसा से 7 अगस्त से 25 सितंबर तक हर गुरुवार और वापसी में 8 अगस्त से 26 सितंबर तक हर शुक्रवार को चलाई जाएगी।

    सहरसा-ललितग्राम स्पेशल (05516/05515) के 61 फेरे बढ़ाकर इसे 1 अगस्त से 30 सितंबर तक प्रतिदिन और वापसी में 2 अगस्त से 1 अक्टूबर तक प्रतिदिन चलाया जाएगा।सहरसा-सरायगढ़ स्पेशल (05514/05513) के भी 61 फेरे बढ़ाए गए हैं। यह ट्रेन भी 1 अगस्त से 30 सितंबर तक सहरसा से और 2 अगस्त से 1 अक्टूबर तक सरायगढ़ से प्रतिदिन चलाई जाएगी।

    वहीं, पूर्णिया कोर्ट-बिहारीगंज स्पेशल (05232/05231) को भी 61 अतिरिक्त फेरे मिले हैं, जो अब 1 अगस्त से 30 सितंबर तक प्रतिदिन चलेगी। बरौनी-सहरसा-बरौनी स्पेशल (05222/05221) के 52 फेरे बढ़ाए गए हैं। अब यह ट्रेन बरौनी से 2 अगस्त से 30 सितंबर तक शुक्रवार को छोड़कर प्रतिदिन और सहरसा से 3 अगस्त से 1 अक्टूबर तक शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेगी।

    नरकटियागंज-गौनाहा स्पेशल (05502/05501) के भी 61 फेरे बढ़ाए गए हैं, जो 1 अगस्त से 30 सितंबर तक प्रतिदिन चलेगी।