Samastipur news: बाप की वर्दी पहनकर बेटा करता था ड्यूटी, एक गलती से खुल गई पोल; बड़ा रोचक है मामला
समस्तीपुर में पिता की वर्दी पहनकर बेटा बिहार पुलिस की ड्यूटी कर रहा था। युवक के पिता चौकीदार हैं उनकी जगह बेटा उनके काम का बखूबी निभा रहा था। इतना ही नहीं युवक पुलिस अधिकारियों के सामने भी वर्दी में ही उपस्थित रहता था लेकिन किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी। वीडियो वायरल होने के बाद पोल खुल गई।

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर: समस्तीपुर में पिता की वर्दी पहनकर बेटा बिहार पुलिस की ड्यूटी कर रहा था। युवक के पिता चौकीदार हैं, उनकी जगह बेटा उनके काम को बखूबी निभा रहा था।
इतना ही नहीं युवक पुलिस अधिकारियों के सामने भी वर्दी में ही उपस्थित रहता था, लेकिन किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी।
पिता घर पर आराम फरमाता था आराम
विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के चौकीदार जीवछ पासवान के बदले उनका बेटा संजीत पासवान बीते एक साल से अपने पिता के बदले ड्यूटी कर रहा था। किसी केस की जांच के लिए जाना हो या बंदियों को जेल ले जाना हो।
हर जगह चौकीदार के बदले बेटा नजर आता था। पिता अपनी ड्यूटी निभाने की बजाए घर पर आराम फरमाता था।
युवक लगातार इंटरनेट मीडिया पर वर्दी में अपना फोटो-वीडियो पोस्ट करता था। ऐसे में किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी, जिसके बाद दलसिंहसराय के डीएसपी ने मामले को लेकर जांच की बात कही है।
डीएसपी दिनेश पांडेय ने कहा, ' बिना सेवा में रहे पुलिस की वर्दी पहनना गैर कानूनी व संगीन मामला है। संजीत पिता की वर्दी में ही थाने पहुंच जाता और पिता के नाम पर मिले काम की जानकारी लेता। जिला और डीएसपी कार्यालय से महत्वपूर्ण और गोपनीय डाक भी लाता ले जाता है।'
सीनियर्स ऑफिसर्स को भनक तक नहीं
चौंकाने वाली बात यह है कि अधिकारियों के सामने भी वह पुलिस की वर्दी में रहता, लेकिन अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। अधिकारी के साथ फ्लैग मार्च और ड्यूटी पर भी जाता है। जांच के लिए जाने वाली पुलिस उसे अपने साथ ले जाती है। वह न केवल थाने में बैठता बल्कि थाना से गोपनीय नोटिस लेकर गांव तक जाता है।
पुलिस के पदाधिकारियों को इस बात की जानकारी तक नहीं हुई। युवक वर्दी पहनकर थाने में मौजूद रहता था, लेकिन पुलिस कर्मियों को भी इसकी भनक नहीं लगी। युवक की एक कमजोरी थी कि वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता था।
आए दिन फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया करता था। हालांकि, इस बार फोटो डालना उसे भारी पड़ गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।