Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur News: 15 माह पूर्व गुरुजी से की थी प्रेम विवाह,अब फंदे से लटककर दे दी जान, अब यह वजह आ रही सामने

    Updated: Sat, 09 Mar 2024 03:17 PM (IST)

    Samastipur News समस्तीपुर के रोसड़ा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां 15 महीने पहले एक अधेड़ उम्र के शिक्षक से प्रेम विवाह करने वाली युवती ने फांसी पर लटककर जान दे दी। इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं कुछ लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। गुरुजी से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    समस्तीपुर में गुरुजी ने शिष्या के साथ रचाई थी शादी (जागरण)

    जागरण संवाददाता, रोसड़ा (समस्तीपुर)। Samastipur News: समस्तीपुर के रोसड़ा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां शुक्रवार की शाम दुपट्टा के सहारे छत में लगे पंखा के रॉड से झुलकर श्वेता नाम की विवाहित महिला ने अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पुलिस ने शव को जप्त कर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। अब तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के समक्ष बयान में पति संगीत कुमार ने घटना से महज दो घंटे पूर्व उनकी पत्नी उन्हें पुनः मां के घर पहुंचाने का जिद्द करने लगी थी। कुछ देर बाद पहुंचाने की बात कर बाहर निकलते ही श्वेता ने घर का दरवाजा एवं खिड़की बंद कर ली। छत में लगे पंखा के रॉड में दुपट्टा फंसाकर फासी लगा ली।

    पड़ोसी एवं एक मजदूर की सहायता से दरवाजा तोड़कर पति ने उसे नीचे उतार एक निजी क्लिनिक में ले गया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक की मां वीणा रानी बेटी के शव को कलेजा लगाए रोते हुए केवल भगवान को कोस रही थी।

    हत्या की भी आशंका

    दूसरी ओर घटना को लेकर कई प्रकार की चर्चा जारी है। कुछ लोग हत्या की भी आशंका जता रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि कहीं गुरुजी ने इस लड़की की गलत नीयत से हत्या न कर दी हो।

    क्या है मामला

    बता दें कि विधुर गुरुजी अपने से 22 वर्षीय छोटी शिष्या से प्यार कर बैठे और बीते 8 दिसंबर 2022 को शिक्षक संगीत कुमार ने श्वेता रानी से शादी रचा ली।थाना परिसर में स्थित माँ थानेश्वरी मंदिर मे संपन्न हुई शादी की चर्चा क्षेत्र में महिनों तक जारी रही थी।

    लोग इसे मटुकनाथ और जुली की जोड़ी बता रहे थे। संगीत कुमार शहर के गर्ल्स स्कुल रोड निवासी स्व सच्चिदानंद जयसवाल का पुत्र है। तथा श्वेता सिंघिया थाना के सिवैया निवासी उमा साह की पुत्री है। वह सपरिवार रोसड़ा के ही महादेव मठ में रहते हैं। संगीत कुमार की पहली पत्नी की मृत्यु करीब 5 वर्ष पूर्व हो गई थी।

    यह भी पढ़ें

    Pawan Singh: क्या पवन सिंह का पत्नी के साथ हो गई सुलह? वायरल वीडियो ने फैंस को दी खुशखबरी, VIDEO यहां

    Manish Kashyap : मनीष कश्यप को कौन देगा टिकट? खुद दिया जवाब, बताया कहां से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

    comedy show banner
    comedy show banner