Bihar News : समस्तीपुर पुलिस ने फाइनेंस कर्मी लूट सहित कई मामलों का किया पर्दाफाश, 3 कट्टा के साथ दो शातिर गिरफ्तार
समस्तीपुर की रोसड़ा पुलिस ने तीन कट्टा व कारतूस के साथ दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। दो दिन पूर्व एक फाइनेंस कर्मी से लूट समेत कई मामलों का पर्दाफाश भी पुलिस ने कर लिया है। गिरफ्तार दोनों बदमाश को अंतर जिला लुटेरा गिरोह के सदस्य बताए गए। लूटी गई राशि के साथ साथ बाइक एवं मोबाइल भी बरामद हुआ है।

संवाद सूत्र, रोसड़ा (समस्तीपुर)। Samastipur CSP Operator Robbery Case समस्तीपुर की रोसड़ा पुलिस ने दो दिन पूर्व एक फाइनेंस कर्मी से लूट समेत कई मामलों का पर्दाफाश भी पुलिस ने कर लिया है। रोसड़ा पुलिस ने तीन कट्टा व कारतूस के साथ दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों बदमाश को अंतर जिला लुटेरा गिरोह के सदस्य बताए गए। लूटी गई राशि के साथ-साथ बाइक एवं मोबाइल भी बरामद हुआ है।
डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों खिलाफ समस्तीपुर और बेगूसराय जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट के कई मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार बदमाशों में उजियारपुर थाना के पतैली निवासी कृष्ण कुमार चौधरी का पुत्र गोविन्द कुमार तथा रोसड़ा थाना के चकमहुली निवासी यदु पासवान का पुत्र बिरजू पासवान शामिल है।
गोविन्द ने वर्तमान में हसनपुर थाना के सकरपुरा में अपना ठिकाना बना रखा है। इसके अन्य शागिर्दों की शिनाख्त कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
तीन दिन पूर्व हुई थी लूट की घटना
सात दिसंबर की शाम रोसड़ा थाना के शाहपुर बसौली पोखर के निकट मुथुट माइक्रोफिन लिमिटेड नामक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से पिस्टल के बल पर लूटपाट हुई थी। पुलिस तकनीकी आधार पर जांच में जुटी थी। इस क्रम में दोनों को गिरफ्तार किया गया।
उसके पास से और निशानदेही पर तीन देसी कट्टा,तीन गोली, लूट के 30 हजार 500 रुपये एवं दोनों मोबाइल के साथ लूट में प्रयुक्त बाइक एवं मोबाइल भी जब्त किया गया।
छापेमारी में रोसड़ा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रसुंजय कुमार एवं पुअनि अखिलेश कुमार सिंह तथा हसनपुर थाना के पुअनि योगेन्द्र कुमार एवं रमेश कुमार तथा सिपाही विकास कुमार एवं राजकुमार साहब शामिल रहे। बताते चलें कि फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने 67 हजार 770 रुपया तथा दो मोबाइल लूटे थे।
दोनों का है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों के विरुद्ध समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के विभिन्न थानों में लूट के कई मामले दर्ज हैं।
दो दिन पहले शाहपुर में हुई लूट की घटना के तीन माह पूर्व रोसड़ा थाना क्षेत्र के मब्बी हाल्ट के निकट फाइनेंस कर्मी से हुई 93 हजार लूट को भी उक्त शातिरों ने ही अंजाम दिया था।
इसके अलावा गोविन्द कुमार के विरुद्ध बेगूसराय के खोदावंदपुर थाना में आर्म्स एक्ट से संबंधित दर्ज कांड संख्या 257/20 एवं उत्पाद अधिनियम से संबंधित कांड संख्या 94/22 तथा हसनपुर थाना कांड संख्या 198/23 का अभियुक्त है।
बिरजु पासवान के विरद्ध रोसड़ा थाना के चार मामलों के अलावा हसनपुर थाना में भी एक मामला दर्ज है। एसडीपीओ ने विभिन्न जिलों के थाना में भी अपराधिक इतिहास खंगालने की जानकारी दी।
हसनपुर बिथान में बढ़ी दबिश तो रोसड़ा को बनाया टारगेट
एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि करीब छह माह पूर्व हसनपुर एवं बिथान थाना क्षेत्र में सड़क लूट की घटनाओं के विरुद्ध पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
इस गिरोह के कई अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था। पुलिस की दबिश बढ़ते देख गिरफ्तार दोनों अपराधी एवं उसके शागिर्द रोसड़ा एवं अन्य थाना क्षेत्र को टारगेट किया।
यह भी पढ़ें: Dheeraj Sahu के ठिकानों से मिले कैश के अंबार ने बनाया 'सबसे बड़ा' रिकॉर्ड, 5 दिन बाद भी नहीं खत्म हुई नोटों की गिनती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।