Bihar News: ट्रेनों में चोरी करनेवाले महिला गिरोह की 8वीं सदस्य भी गिरफ्तार, इस तरह घटनाओं को देती थी अंजाम
ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाली बंगाल की 12 महिला बदमाशों में से आठवें को भी रेलवे सुरक्षा बल ने रविवार की सुबह दबोच लिया। वह वैशाली एक्सप्रेस से चोरी कर उतर रही थी। पूछताछ से पता चला कि बंगाल के आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर गांव की 12 महिला चोर छोटे-छोटे बच्चों के साथ ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी करती हैं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाली बंगाल की 12 महिला बदमाशों में से आठवें को भी रेलवे सुरक्षा बल ने रविवार की सुबह दबोच लिया। वह वैशाली एक्सप्रेस से चोरी कर उतर रही थी। उसके पास से बरामद पर्स से मिले आधार कार्ड से पता चला कि वैशाली जिले के तेलिया सराय गांव निवासी चंदन कुमार की पत्नी बबीता कुमारी का पर्स है।
पर्स में उक्त महिला के नाम का आधार कार्ड के अलावा, 900 रुपये नकद और दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। आरपीएफ चौकी कमांडर मनीष कुमार ने वैशाली थाने से संपर्क कर इस बात की जानकारी दी।
गिरफ्तार महिला बंगाल स्थित आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र की बराकर गांव की निवासी पायल पासी, पति अर्जुन पासी है। इसके पहले पकड़ी गई सातों महिला भी उसी गांव की है।
वैशाली एक्सप्रेस से चोरी कर भाग रही थी महिला
रविवार को छोटे बच्चे के साथ पकड़ी गई महिला छपरा में स्टेशन के समीप फुटओवर ब्रिज के नीचे अवैध रूप से झोपड़ी बनाकर रहती है।
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रविवार की सुबह सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस से चोरी कर भाग रही महिला को आरपीएफ चौकी कमांडर मनीष कुमार के साथ सुष्मिता कुमारी, श्वेता लोधी ने गिरफ्तार कर लिया।
चार अन्य महिलाओं को पकड़ने की कवायद
पूछताछ से पता चला कि बंगाल के आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर गांव की 12 महिला चोर छोटे-छोटे बच्चों के साथ ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी करती हैं।
ये बरौनी, समस्तीपुर,पटना, छपरा, गोरखपुर आदि स्टेशनों के अगल-बगल में तंबू लगाकर रहती हैं। वह अपने पास जो भी मोबाइल रखती है, उसमें नंबर सेव करके नहीं रखती हैं।
ये महिला चोर पेटीकोट के नारे के अंदर एक पेपर में मोबाइल नंबर रखती हैं, ताकि पुलिस को अन्य चोर के बारे में पता नहीं चल सके।
आरपीएफ चौकी कमांडर द्वारा पूछताछ में इस बात की जानकारी मिली है। इस गिरोह की अन्य चार महिलाओं को पकड़ने के लिए खुफिया लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: Dheeraj Sahu के ठिकानों से मिले कैश के अंबार ने बनाया 'सबसे बड़ा' रिकॉर्ड, 5 दिन बाद भी नहीं खत्म हुई नोटों की गिनती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।