Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार साल का प्रेम... शगुन की रस्‍में और फिर शादी से इनकार; अब दर-दर की ठोकरें खा रही प्रेमिका

    By Ankur KumarEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 06:19 PM (IST)

    समस्तीपुर में शादी से पहले शगुन की रस्म पूरी करने के बाद एक युवक ने अपनी प्रेमिका को शादी से इनकार कर दिया। प्रेमिका को शादी तोड़ने की सूचना मिलते ही ...और पढ़ें

    Hero Image
    चार साल का प्रेम... शगुन की रस्‍में और फिर शादी से इनकार; अब दर-दर की ठोकरें खा रही प्रेमिका

    संवाद सूत्र, सरायरंजन(समस्तीपुर): बिहार के समस्तीपुर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां शादी से पहले शगुन की रस्म पूरी करने के बाद प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद प्रेमिका बिना देर किए प्रेमी के घर पर पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमिका शादी की जिद लिए पिछले चार दिनों से प्रेमी के घर पर धरने पर बैठी है। स्थानीय लोगों ने उसे काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बन सकी है। जानकारी के मुताबिक, प्रेमी-प्रेमिका पड़ोस के  गांव के रहने वाले हैं।

    4 साल पहले दोनों के बीच हुआ था प्रेम 

    मामला एक ही प्रखंड क्षेत्र का है जहां गंगासारा गांव के 21 वर्षीय एक युवती को पड़ोस के नरघोघी गांव के रहने वाले 27 वर्षीय एक युवक से कॉलेज में पढ़ाई के दौरान चार साल पहले प्यार हो गया। दोनों एक-दूसरे से मिलने-जुलने लगे।

    पीड़िता का कहना है कि पिछले काफी समय तक दोनों पति-पत्नी की तरह लिव इन रिलेशनशीप में रहे। पीड़िता ने इस बात की जानकारी अपने माता-पिता को दी।

    काफी समय तक मनाने के बाद हमारे माता-पिता शादी के लिए राजी हुए। दरअसल, प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक ही जाति के थे, इसलिए दोनों वर-वधु पक्ष शादी के लिए तैयार हो गए।

    प्रेमी के परिवार ने की थी दहेज की मांग

    जानकारी के मुताबिक, बीते पांच मार्च को शगुन की रस्म अदायगी भी हुई। 22 मई को शादी की तिथि निर्धारित थी, लेकिन बाद में प्रेमी के परिवारवाले दहेज में 5 लाख नगद और एक बाइक की मांग पर अड़ गए।

    प्रेमिका खुद प्रेमी के घर पहुंची और उसके माता-पिता से मिलकर शादी के लिए गुहार लगाई, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई।

    इतनी ही नहीं, प्रेमी के परिजनों ने प्रेमिका को बाहर निकाल दिया और घर का दरवाजा बंद कर दिया। प्रेमी भी अपनी प्रेमिका से मिलने को राजी नहीं था। उसने अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया।

    इसके बाद परेशान होकर पिछले चार दिनों से प्रेमिका अपने प्रेमी के दरवाजे पर धरना पर बैठी है। उसने प्रेमी से शादी करने की जिद ठान रखी है। स्थानीय ग्रामीणों ने काफी समझाया, लेकिन बात नहीं बन पाया है।

    इसे लेकर पीड़िता ने महिला थाना में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष पुष्पलता ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।