Samastipur News: फाइनेंसकर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने 6.95 लाख रुपये लूटे, पुलिस टीम घटना की छानबीन में जुटी
Samastipur News नगर थाना के बारह पत्थर मोहल्ला में हुई घटना। बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम। पीड़ित कर्मी शशिकांत कुमार ब्रांच से 6.95 लाख लेकर जमा कराने निकले थे। ब्रांच से निकलते ही बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। एक बाइक पर दो बदमाश सवार थे। दोनों ने हेलमेट पहन रखा था।

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर।नगर थाना के बारह पत्थर मोहल्ला के सरोजनी गली में बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े एक फाइनेंस कर्मी को निशाना बनाते हुए 6.95 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। घटना बुधवार दोपहर 1.10 मिनट पर घटी। बदमाश पहले से ही बाइक खड़ी कर भारत फाइनेंस से कर्मी के निकलने का इंतजार कर रहे थे।
जैसे ही फाइनेंस कर्मी बाइक पर सवार हो अपने साथी के साथ निकाला। तभी महज कार्यालय से एक सौ मीटर आगे खड़े बदमाशों ने हथियार के बल पर गाड़ी रोक दी। दोनों ने हथियार का भय दिखाकर पैसों से भरा बैग लूट लिया। बाद में तेज गति से बाइक लेकर गली से होते हुए मोहनपुर की तरफ भाग निकला।
पीड़ित कर्मी शेखपुरा जिला निवासी सागर साह का पुत्र शशिकांत कुमार अपने एक अन्य साथी खगड़िया जिले के निवासी आनंद कुमार के साथ ब्रांच से पैसा लेकर जमा कराने निकला था। आनंद बाइक चला रहा था। जबकि, शशि पैसों से भरा बैग ले पीछे बैठा था।
पिट्ठू बैग में करीब 6.95 लाख रुपये रखा हुआ था। दोनों उसे पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट में जमा कराने जा रहे थे। पीड़ित ने बताया कि ब्रांच से निकलते ही घटना को अंजाम दिया गया। दोनों बदमाश पहले से ही घात लगाकर खड़े थे। हथियार का भय दिखा बैग लूट लिया।
दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था। बैग लेने बाद में बदमाश गली होकर भाग निकले। सूचना पर नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह सदलबल मौके पर पहुंचे। पुलिस घटनास्थल पर पीड़ित से जानकारी लेते हुए छानबीन में जुट गई। थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। 6.95 लाख रुपये की लूट की बात सामने आई है। आवेदन पर अग्रेतर कर्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।