Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्तीपुर में आज से नामांकन शुरू, शांभवी के खिलाफ किसको उतारेगी कांग्रेस? प्रत्याशी को लेकर अब तक सस्पेंस बरकरार

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 01:29 PM (IST)

    समस्तीपुर में आज से पर्चा भरने का काम शुरू हो गया है। ऐसे में कांग्रेस अब तक इस सीट पर अपना प्रत्याशी फाइनल नहीं कर पाई है। वहीं एनडीए ने शांभवी चौधरी पर भरोसा जताया है। वह चिराग पासवान की पार्टी से चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस कैंडिडेट को लेकर अब तक सस्पेंस बरकरार है। नामांकन प्रक्रिया 25 अप्रैल तक चलेगी।

    Hero Image
    समस्तीपुर में शांभवी के खिलाफ किसको उतारेगी कांग्रेस

    जागरण संवाददाता, (समस्तीपुर)। Lok Sabha Election 2024 समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर होने वाले लोकसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी। बावजूद इसके सीट पर कांग्रेस की ओर से सस्पेंस बरकरार है। एनडीए उम्मीदवार की ओर से कैंपेन जारी हैं, वहीं कांग्रेस से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं होने से उनके समर्थकों में हताशा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीट से कांग्रेस के दावेदारों की बात करें तो इस सीट पर तीन नामों की चर्चा सबसे तेज है। इसमें सूबे के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री के पुत्र व खानपुर के प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी, तमिलनाडू के पूर्व डीजीपी बीके रवि एवं नगर निगम की मेयर अनीता राम शामिल हैं। खुद सन्नी हजारी हाल में ही पार्टी में शामिल हुए हैं।

    महेश्वर हजारी के बेटे हैं सन्नी हजारी 

    वे बातचीत में कहते है कि पार्टी ने यदि मुझे इस लायक समझा तो संसदीय चुनाव मे नामांकन करूंगा अन्यथा पार्टी विस्तार के लिए जिले में घूम-घूम कर लोगों को जोडूंगा। बता दें कि सन्नी हजारी के पिता महेश्वर हजारी जदयू से कल्याणपुर के विधायक व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री हैं।

    बुधवार रात तक पार्टी की ओर से ससपेंस का दौर कायम रहा। 18 अप्रैल से नामजदगी का पर्चा भरा जाएगा। यह क्रम 25 तक चलेगा। 13 मई को ही चुनाव होना है।

    नामांकन कार्य को लेकर तैयारियां पूरी

    नामांकन कार्य को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान समाहरणालय में होने वाली भीड़, सड़कों पर समर्थकों की भीड़ व जाम की समस्या सहित अन्य समस्या से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है। समाहरणालय का मुख्य गेट बंद रहेगा। डीएम ने इसको लेकर पदाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Lok Sabha Election 2024: बिहार में चौथे चरण का नामांकन आज से, इन 5 सीटों पर प्रत्याशी भर सकेंगे पर्चा

    Bihar Politics: RJD को एक और झटका! पूर्व सांसद ने छोड़ा 'लालटेन' का साथ; नीतीश के पाले में जाएंगे?