Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: बिहार में चौथे चरण का नामांकन आज से, इन 5 सीटों पर प्रत्याशी भर सकेंगे पर्चा

    Updated: Thu, 18 Apr 2024 08:44 AM (IST)

    Bihar Politics बिहार में चौथे चरण का नामांकन आज यानी 18 अप्रैल से शुरू होने वाला है। 5 सीटों पर प्रत्याशी पर्चा भरेंगे। प्रत्याशी सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन कर सकेंगे। नामांकन की प्रक्रिया 25 अप्रैल तक चलेगी। पर्चों की जांच 26 अप्रैल को होगी। इस चरण में मोदी सरकार के दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है।

    Hero Image
    बिहार में चौथे चरण का नामांकन आज से (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi:  लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की अधिसूचना गुरुवार को जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा। प्रत्याशी सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक पर्चा भर सकेंगे। नामांकन का क्रम 25 अप्रैल तक चलेगा। पर्चों की जांच 26 अप्रैल को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाम वापसी की अंतिम तिथ 29 अप्रैल

    वहीं, नाम वापसी की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है। चौथे चरण में दरभंगा, समस्तीपुर (सुरक्षित) , उजियारपुर, बेगूसराय एवं मुंगेर संसदीय क्षेत्र में 13 मई को चुनाव होना हैं। पांचों सीट राजग के पास हैं। इसमें भी तीन भाजपा के पास, एक-एक सीट जदयू एवं लोजपा के खाते हैं।

    पीएम मोदी के दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर

    अहम यह है कि इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर होगी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय से एवं नित्यानंद राय उजियारपुर से एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरेंगे।

    तीसरे चरण में पर्चा भरने का शुक्रवार को आखिरी मौका

    उधर, तीसरे चरण के चुनाव के लिए शुक्रवार को पर्चा भरने की आखिरी तिथि है।  इस चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा व खगड़िया संसदीय सीट सम्मिलित है। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को होगी। वहीं, नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है। मतदान सात मई को होना है।

    यह भी पढ़ें

    Bihar Politics: आरक्षण को लेकर BJP को ये क्या बोल गए मनोज झा? याद दिलाया मोहन भागवत का पुराना बयान

    Manish Kashyap: 'कॉलेज की सबसे खूबसूरत लड़की को मैं...', मनीष कश्यप ने सुनाई लव स्टोरी; कहा- फेल भी हुआ था