Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur News: शराब माफिया को छुड़ाने की कोशिश RPF इंस्पेक्टर को पड़ी भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 09:02 AM (IST)

    दलसिंहसराय पुलिस ने शराब कारोबारी साला को छुड़ाने आए आरपीएफ इंस्पेक्टर जीजा को गिरफ्तार किया। जीजा उसकी बहन मां और एक अन्य को भी गिरफ्तार किया गया। उन पर महिला पुलिस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।

    Hero Image
    शराब माफिया साला को थाना से छुड़ाने आए आरपीएफ इंस्पेक्टर जीजा गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, दलसिंहसराय (समस्तीपुर)। दलसिंहसराय थाना पुलिस ने शराब मामले में गिरफ्तार साला को छुड़ाने पहुंचे आरपीएफ इंस्पेक्टर जीजा को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर के साथ आए आरोपी शराब धंधेबाज की बहन, मां और एक अन्य को भी गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब धंधेबाज मनोरंजन झा की गिरफ्तारी

    डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार की रात में दलसिंहसराय थानाध्यक्ष मो. इरशाद अहमद के साथ शराब को लेकर दर्ज कांड संख्या 373/24 में आरोपी शहर के मालगोदाम रोड के चकलोकमान वार्ड 26 स्थित दिलीप झा के पुत्र मनोरंजन झा की गिरफ्तारी को गई थी।

    पुलिस टीम के साथ किया गया दुर्व्यवहार

    आरोपी की मां मधु देवी और बहन वर्षा कुमारी द्वारा घंटों घर का दरवाजा नहीं खोला गया। इस दौरान पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। घंटों प्रयास के बाद आरोपी मनोरंजन झा को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।

    इस दौरान मनोरंजन की बहन वर्षा कुमारी, मां मधु देवी, बेगूसराय जिला के मंसूरचक थाना क्षेत्र के अहियापुर निवासी नवल किशोर चौधरी के पुत्र पोरस कुमार जो आरोपी मनोरंजन झा का जीजा है उसके द्वारा आरोपित को छुड़ाने का प्रयास किया गया।

    महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ हाथापाई

    पोरस कुमार और उसके साथ आए बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा गांव निवासी विजय चौधरी के पुत्र सुजीत कुमार द्वारा गिरफ्तार मनोरंजन झा को जबरन छुड़ाने के उद्देश्य से महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ हाथापाई के साथ दुर्व्यवहार किया गया।

    इतना ही नहीं सरकारी कर्मी होते हुए भी सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और आरोपी को छुड़ाने का भी प्रयास किया गया।

    गिरफ्तार आरपीएफ इंस्पेक्टर जीजा।

    इसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए बीएनएस की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

    इस घटना के दौरान आरोपी मनोरंजन झा की बड़ी बहन सहित अज्ञात दो लोगों को आरोपी बनाया गया है। घटना के दौरान थाना पर मौजूद थे लेकिन मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए।

    ये भी पढ़ें

    Muzaffarpur News: गोलियों की गूंज से दहला मुजफ्फरपुर, JDU नेता पप्पू सिंह के घर पर अंधाधुंध फायरिंग

    पटना में तेज रफ्तार कार का कहर, राजवंशी नगर से वोल्टास मोड़ तक 10 लोगों को मारी टक्कर; चालक की जमकर पिटाई