Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News: समस्तीपुर में राजद नेता के बेटे को मारी गोली, लूटपाट करने पहुंचे थे तीन-चार बदमाश

    Updated: Wed, 07 Feb 2024 09:06 PM (IST)

    राजद शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद यादव के घर में लूटपाट की नीयत से बदमाश घुसे। फूस के घर में आलमीरा खोलने का प्रयास किया। इस दौरान बगल में सोए छोटे पुत्र विजेंद्र यादव (35 वर्ष) ने आहट पाकर हल्ला शुरू कर दिया। बदमाशों ने विजेंद्र यादव को पेट में गोली मार दी। वह बुरी तरह जख्मी हो गया।

    Hero Image
    समस्तीपुर में राजद नेता के बेटे को मारी गोली, लूटपाट करने पहुंचे थे तीन-चार बदमाश

    संवाद सहयोगी, शिवाजीनगर (समस्तीपुर)। हथौड़ी थाना क्षेत्र के रहटौली गांव में मंगलवार की रात करीब एक बजे राजद शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद यादव के घर में लूटपाट की नीयत से बदमाश घुसे। फूस के घर में आलमीरा खोलने का प्रयास किया। इस दौरान बगल में सोए छोटे पुत्र विजेंद्र यादव (35 वर्ष) ने आहट पाकर हल्ला शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों ने विजेंद्र यादव को पेट में गोली मार दी। वह बुरी तरह जख्मी हो गया। गोली की आवाज सुनकर राजद नेता सह सेवानिवृत्त शिक्षक ने प्रतिरोध किया तो बदमाश भाग निकले। इसके बाद स्वजन घायल विजेंद्र यादव को स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच, दरभंगा में इलाज के लिए भर्ती कराया।

    तीन से चाल राउंड गोली चलने की सूचना

    सूचना पर हथौड़ी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घरवालों से पूछताछ की। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और दो गमछा बरामद किया है। राजद नेता ने बताया कि घर में किसी कार्यवश 2-2.50 लाख रुपये थे। बदमाश कितने रुपये लूटकर गए, यह पता नहीं चला है। घरवालों ने तीन बदमाशों द्वारा तीन राउंड गोली चलाने की बात कही है।

    वहीं हथौड़ी थानाध्यक्ष मोनू राय ने कहा कि तीन -चार बदमाश लूटपाट करने पहुंचे थे। उसकी गोली से युवक जख्मी हो गया। उसका डीएमसीएच में इलाज चल रहा है। आगे की कार्रवाई चल रही है।

    ये भी पढ़ें- IAS बताकर की शादी, जब युवती के सामने खुली सच्चाई तो... पूरा मामला जान चौंक जाएंगे आप

    ये भी पढ़ें- बिहार के जमुई में हैवानियत की हदें पार..., मासूम बच्चों के सामने मां को झाड़ी में ले गया दरिंदा और फिर...