Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IES बताकर की शादी, जब युवती के सामने खुली सच्चाई तो... पूरा मामला जान चौंक जाएंगे आप

    Updated: Wed, 07 Feb 2024 08:42 PM (IST)

    Bihar Crime News बिहार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने खुद को आईईएस बताकर शादी कर ली और जब युवती को उसकी सच्चाई पता चली तो उसने उसे छोड़ दिया। युवती एक अर्द्धसरकारी बीमा कंपनी में सहायक है। युवती ने पांच लाख रुपये और तीन लाख के जेवरात ठगने का भी आरोप लगाया है।

    Hero Image
    IES बताकर की शादी, जब युवती के सामने खुली सच्चाई तो... पूरा मामला जान चौंक जाएंगे आप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, पटना। बेउर थाना क्षेत्र के 70 फीट मोहल्ला निवासी रोहित कुमार सिन्हा ने स्वयं को आईईएस (भारतीय अभियंत्रण सेवा) का अधिकारी बता कर जक्कनपुर में रहने वाली एक युवती से शादी रचा ली। जब युवती को सच का पता चला, तब उसने महिला थाने में प्राथमिकी कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि युवती एक अर्द्धसरकारी बीमा कंपनी में सहायक है। युवती ने पांच लाख रुपये और तीन लाख के जेवरात ठगने का भी आरोप लगाया है। युवती की मानें तो रोहित ने बताया था कि उसने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। भारतीय अभियंत्रण सेवा से उत्तीर्ण होने के बाद वह रेलवे में सेक्शन इंजीनियर है।

    दोनों ने 16 अप्रैल 2022 को कोर्ट मैरिज की। हालांकि, युवती उसके घर नहीं गई। दोनों फोन से एक-दूसरे के संपर्क में थे। वह बात-बात पर उग्र हो जाता है, इसलिए युवती ने रिश्ता तोड़ लिया, लेकिन रोहित उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।

    दोस्ती का विरोध करने पर निजी तस्वीर वायरल करने की दी धमकी

    गांधी मैदान थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने जक्कनपुर स्थित एक दुकान में मरम्मत के लिए मोबाइल दिया था। दुकानदार ने मोबाइल सही कर उसे दे दिया, लेकिन उसके दो दिन बाद ही उसके दोस्त के मोबाइल नंबर पर युवती का निजी तस्वीर सेंड कर दिया गया।

    युवती का आरोप है कि दुकानदार में मोबाइल मरम्मत के करने के दौरान ही उसकी निजी तस्वीरों को दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद युवती के पास भी उसकी निजी तस्वीर को भेजा गया और फिर डिलीट कर आरोपित उससे दोस्ती करने की बात बोल रहा है।

    दोस्ती नहीं करने पर उसकी तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता का परिचित जब दुकानदार से इस संबंध में पूछताछ करने पहुंचा तो उसके साथ मारपीट की घटना हो गई। पीड़िता ने इसकी शिकायत जक्कनपुर थाने में की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    ये भी पढ़ें- बिहार के जमुई में हैवानियत की हदें पार..., मासूम बच्चों के सामने मां को झाड़ी में ले गया दरिंदा और फिर...

    ये भी पढ़ें- Bihar Crime: बाइक से देवघर ले गया और फिर..., हफ्ते भर दरिंदगी करता रहा हैवान, बदहवास हालत में पहुंची घर तो...