Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur News: बस इतनी सी बात पर मोबाइल टॉवर पर चढ़ा युवक, प्रेमिका नहीं आई तो कूदकर दी जान

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 09:54 PM (IST)

    समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के खरसंड गांव में एक प्रेमी ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। अपनी प्रेमिका से बात न करने से नाराज होकर वह एयरटेल के टावर पर चढ़ गया और जान देने की धमकी देने लगा। लोगों ने उसे मनाने की बहुत कोशिश की शादी कराने तक का वादा किया पर वह नहीं माना और टावर से कूदकर अपनी जान दे दी।

    Hero Image
    पेज तीन लीड : इश्क में 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, कूदकर दे दी जान

    संवाद सहयोगी, कल्याणपुर। कल्याणपुर थाना के खरसंड में शनिवार को एक प्रेमी के हाई वोल्टेज ड्रामा को देखकर लोगों को बरबस फिल्म शोले की याद आ गई। अपनी कथित प्रेमिका के बात न करने से नाराज प्रेमी युवक एयरटेल के टावर पर चढ़ गया। ऊपर से वो कूद कर जान देने की बात करता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने बताया कि करीब 12.30 बजे लोगों ने देखा कि एक युवक गांव के टॉवर पर चढ़कर ऊंची आवाज में गिरकर जान देने की बात कर रहा है। कानों-कानों खबर मिलते ही वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। वह युवक अपनी प्रेमिका को वहां बुलाने की बात कर रहा था।

    लोगों ने उसे काफी समझाया-बुझाया कहा पंडित को बुलाकर उसी से शादी करा दूंगा। तुम उतर जाओ, लेकिन वह प्रेमिका को वहां बुलाने की जिद पर अड़ा था। यह करते-करते काफी देर हो गई। करीब 5.30 बजे वह टावर से नीचे कूद गया और अपनी जान दे दी।

    पुलिस के पहुंचते ही लगाई छंलाग

    थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि खरसंड से शनिवार की शाम करीब 5 बजे युवक के टावर पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी की सूचना मिली। तत्क्षण डायल 100 को भेजा गया। करीब 70 फीट टावर की ऊंचाई पर वह चढ़ा हुआ था। वह बार-बार अपनी प्रेमिका को बुला रहा था।

    नहीं आने पर वह जान देने की बात भी कह रहा था। उसकी इस करतूत को देखने आसपास काफी संख्या में लाेगों की भीड़ जुट गई। लोग उसे उतरने की नसीहत दे रहे थे। पुलिस के वहां पहुंचते ही उस युवक ने टावर से छलांग लगा दी।

    पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेते हुए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक की पहचान गांव के ही राज किशोर पासवान के 23 वर्षीय पुत्र अमर पासवान उर्फ अमरा के रूप में की। वह मजदूरी करता था। अवर निरीक्षक लल्लू प्रसाद मल्लाह ने पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: पित्रोदा का पाकिस्तान प्रेम भाजपा को नहीं आया रास, शाहनवाज ने कहा- माफी मांगे कांग्रेस

    यह भी पढ़ें- CM नीतीश ने छात्रों के लिए खोला खजाना! खाते में भेजे 2920 करोड़ रुपये; कई योजनाओं की भी हुई शुरुआत