Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: ट्रक से कर रहा था शराब की तस्करी, पुलिस ने पकड़कर हवालात में किया बंद, अब कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 08:56 PM (IST)

    बिहार के समस्तीपुर में व्यवहार न्यायालय ने बुधवार को अंग्रेजी शराब तस्करी से संबंधित मामले की सुनवाई की। कोर्ट अंग्रेजी शराब के अवैध धंधे में संलिप्त सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ट्रक चालक प्रमोद राय को दोषी करार दिया। आरोपी को बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही चार लाख रुपये अर्थदंड का आदेश दिया।

    Hero Image
    शराब तस्करी में ट्रक चालक को आजीवन कारावास, चार लाख जुर्माना। (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सहयोगी, समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर में व्यवहार न्यायालय में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह उत्पाद अधिनियम के विशेष न्यायाधीश संजय कुमार द्वितीय ने बुधवार को अंग्रेजी शराब तस्करी से संबंधित मामले की सुनवाई की।

    कोर्ट ने दोषी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

    कोर्ट अंग्रेजी शराब के अवैध धंधे में संलिप्त सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के अगहरा गांव निवासी स्व. भुल्लन राय के पुत्र ट्रक चालक प्रमोद राय को दोषी करार दिया। इसके बाद धारा 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही चार लाख रुपये अर्थदंड का आदेश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्थदंड की राशि नहीं देने पर...

    अर्थदंड की राशि नहीं देने पर नौ महीने तक अतिरिक्त साधारण कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी। बहस के दौरान अभियोजन पक्ष से मद्य निषेध के विशेष लोक अभियोजक अविनाश राय और बचाव पक्ष से अधिवक्ता रूपकांत सिंह ने अपना पक्ष रखा।

    क्या है पूरा मामला

    मामला ताजपुर थाना कांड संख्या 335/2020 से संबंधित है। पुलिस 22 अगस्त 2020 को ताजपुर थाना क्षेत्र के गांधी चौक के पास एनएच- 28 पर वाहन चेकिंग कर रही थी। जांच के दौरान एक ट्रक से 4312.8 लीटर अंग्रेजी शराब मिली थी। पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया और उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

    यह भी पढ़ें: ...तो यह है PM Modi का बिहार विजय का मास्टरप्लान, इस रणनीति के तहत Lalu Yadav के चौकों पर लगा रहे सिक्सर

    लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन 16 IAS को मिली बड़ी जिम्मेदारी; 3 जिलों के DM भी बदले