Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयनगर-पुणे, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर और बरौनी-कोयंबटूर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग और रूट

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 07:04 PM (IST)

    ट्रेन संख्या 05529 जयनगर-पुणे वन वे स्पेशल 5 अप्रैल को जयनगर से संध्या 0500 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन दरभंगा मुजफ्फरपुर हाजीपुर पाटलिपुत्र आरा बक्सर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 7 अप्रैल को सुबह 0535 बजे पुणे पहुंचेगी। इस होली स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 20 कोच होंगे। मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर वन वे स्पेशल दिनांक 4 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से दिन के 0330 बजे प्रस्थान करेगी।

    Hero Image
    जयनगर-पुणे, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर और बरौनी-कोयंबटूर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। होली के उपरांत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर देश के विभिन्न शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। जयनगर-पुणे, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर तथा बरौनी-कोयंबटूर के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

    ट्रेन संख्या 05529 जयनगर-पुणे वन वे स्पेशल 5 अप्रैल को जयनगर से संध्या 05:00 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन दरभंगा, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 7 अप्रैल को सुबह 05:35 बजे पुणे पहुंचेगी। इस होली स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 20 कोच होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर और बरौनी-कोयंबटूर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

    ट्रेन संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर वन वे स्पेशल दिनांक 4 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से दिन के 03:30 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 6 अप्रैल को संध्या 07:00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

    इस होली स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 1, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 3, स्लीपर क्लास के 9 तथा साधारण श्रेणी के 3 कोच होंगे।

    ट्रेन संख्या 05279 बरौनी-कोयंबटूर वन वे स्पेशल 4 अप्रैल को बरौनी से रात्रि 11:45 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन किउल, झाझा, जसीडीह, चितरंजन, धनबाद, रांची के रास्ते 7 अप्रैल को अलसुबह 04:00 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी।

    इस होली स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 2, स्लीपर क्लास के 13 तथा साधारण श्रेणी के 3 कोच होंगे।

    ये भी पढ़ें- Ajay Nishad का 'कमल' से मोहभंग, अब इस सांसद पर टिकी निगाहें; BJP का दूसरा विकेट भी गिरेगा?

    ये भी पढ़ें- Holi Special Train- सहरसा-टाटा स्पेशल ट्रेन में खाली पड़ी हैं सीटें, यहां पढ़ें उपलब्ध बर्थ की जानकारी