Bihar News: गर्मी की छुट्टी में इन शहरों से घर आना होगा आसान, रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों के लिए बनाया नया प्लान
यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे रक्सौल से हैदराबाद और सिकंदराबाद के बीच दो-दो समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ और स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे ने इनके परिचालन अवधि में विस्तार किया है। इसके अलावा रेलवे दरभंगा-बीकानेर-दरभंगा के लिए भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगा।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा रक्सौल से हैदराबाद एवं सिकंदराबाद के बीच दो-दो समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की भीड़ एवं इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। इसके अलावा दरभंगा-बीकानेर-दरभंगा के लिए भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
रक्सौल से सिकंदराबाद व हैदराबाद के लिए जून तक चलेगी ट्रेन
दरभंगा-बीकानेर-दरभंगा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
दानापुर से भी बीकानेर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
यह भी पढ़ें: Bihar News: गर्मी की छुट्टियों में बिहार आना-जाना होगा बेहद आसान, इन छह ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी करेगा रेलवे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।